उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘भूरी’, लगाएगी खुद की ही बोली

shalini
Published on: 19 Jun 2016 6:29 AM GMT
उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘भूरी’, लगाएगी खुद की ही बोली
X

लखनऊ: सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म ‘भूरी’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। एक सरकारी उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘भूरी' फिल्म को कर मुक्त कर दिया है। सरकारी स्पोक्समैन के अनुसार कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए यह फैसला किया गया। बता दें कि फिल्म 'भूरी' एक बहुत ही खूबसूरत महिला की कहानी है, जिसे समाज के लोगों से जूझना पड़ता है।

-‘भूरी’ फिल्म की शूटिंग गोरखपुर में हुई है।

-इस फिल्म को बनाने वाले चंद्रपाल सिंह मूल रुप से आजमगढ़ के रहने वाले हैं।

-फिल्‍म में एक महिला की बेबसी और लाचारी को दिखाया गया है।

-इस फिल्म को जसपाल भट्टी ने डायरेक्ट किया है।

-फिल्‍म में रघुबीर यादव, माशा पौर, आदित्‍य पंचोली, कुनिका, शक्ति कपूर, मोहन जोशी, मुकेश तिवारी, मनोज जोशी और सीताराम पांचाल भी मुख्‍य भूमिका में हैं।

क्या है फिल्म की कहानी

-फिल्‍म ‘भूरी’ 24 साल की खूबसूरत महिला की कहानी है

-इस महिला को पूरा गांव मनहूस मानता है।

-बताया जाता है कि उसकी वजह से उसके तीन पतियों की मौत हो चुकी है

-अब उसके चौथे पति की भी मौत हो धनवा की भी मौत हो जाएगी।

-गांव के पंचों से लेकर पुलिस और दबंग हर कोई भूरी को पाना चाहता है।

shalini

shalini

Next Story