×

BIG BOSS 11: सलमान बोले- 'तेरी औकात दिखाऊंगा नन्हे खान', फिर हुआ कुछ ऐसा

'तेरी क्या औकात है? किसकी धमकी देता है सबको? नन्हे खान तुझे कुत्ता नहीं बना दिया तो मेरा नाम भी सलमान खान नहीं'- दबंग खान का इतना कहना और जुबैर खान का एक ऐसा कदम जिसने सबको हैरान कर दिया। हम बात कर रहे हैं कलर्स के बहुचर्चित रियालिटी शो 'BIG BOSS 11' की।

tiwarishalini
Published on: 8 Oct 2017 4:27 PM IST
BIG BOSS 11: सलमान बोले- तेरी औकात दिखाऊंगा नन्हे खान, फिर हुआ कुछ ऐसा
X

मुंबई: 'तेरी क्या औकात है? किसकी धमकी देता है सबको? नन्हे खान तुझे कुत्ता नहीं बना दिया तो मेरा नाम भी सलमान खान नहीं'- दबंग खान का इतना कहना और जुबैर खान का एक ऐसा कदम जिसने सबको हैरान कर दिया। हम बात कर रहे हैं कलर्स के बहुचर्चित रियालिटी शो 'BIG BOSS 11' की। सलमान खान की डांट सुन ज़ुबैर खान ने नींद की ढेर सारी गोलियां एक साथ ही खा ली। इसके बाद उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई। ज़ुबैर को तत्काल प्रभाव से अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका इलाज हुआ।

शनिवार को 'वीकेंड का वार' सभी घरवालों के लिए काफी बुरा रहा। इस दौरान सल्लू मियां ने पेहले एक हफ्ते में घरवालों के भद्दे बर्ताव और गाली-गलौज को मुद्दा बनाते हुए सबकी खूब क्लास लगाई।

जुबैर पर उतरा गुस्सा

- शनिवार को सलमान खान ने यूं तो सबकी क्लास ली। मगर इनमे सबसे खतरनाक बैंड बजाई जुबैर खान की।

- बता दें कि जुबैर खान का बर्ताव महिलाओं के प्रति काफी बुरा रहता है। उसकी फर्स्ट डे से ही सबसे गली-गलौज और लडाइयां हो रही है।

- उसनेअर्शी के चरित्र पर भी टेलीविज़न के बेहद शर्मनाक बातें कही।

- इन्ही सब को लेकर सलमान खान ने उनको कटघरे में खड़ा किया और उसपर जमकर बरसे।

ज़ुबैर ने खाया जहर

- सलमान खान ने ज़ुबैर से उसी की भाषा में बात की और जमकर क्लास लगाई।

- गुस्से में चूर सलमान खान बोले, 'तू कौन है ? कौन ज़ुबैर? तेरी कोई औकात नहीं है। तुझे कुत्ता ना बना दिया तो मेरा नाम भी सलमान खान नहीं।'

- सलमान की ये सारी बातें ज़ुबैर झेल ना सका और नींद की बहुत सारी गोलियां एक साथ ही खा ली। जिसने अंदर जाकर जहर का काम किया।

- इसके बाद उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story