TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

टॉम क्रूज पर बड़ी खबरः मिशन इंपॉसिबल 7 के सेट पर लगी आग

लेकिन ये शूटिंग ज्यादा दिन न चल सकी और इसे दोबारा रोक दिया गया। लेकिन इस बार इसके रुकने की वजह कोविड-19 न होकर सेट पर हुआ एक भीषण एक्सीडेंट है।

Newstrack
Published on: 15 Aug 2020 10:31 PM IST
टॉम क्रूज पर बड़ी खबरः मिशन इंपॉसिबल 7 के सेट पर लगी आग
X

मुंबईः भारत समेत पूरी दुनिया ही कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रही है। इस वायरस के चलते हर जगह लॉकडाउन लगाना पड़ा। जिसके चलते कई सेवाएं और व्यापार कई महीनों तक ठप्प रहे। इस वायरस और लॉकडाउन ने सिनेमा को भी खासा प्रभावित किया। सिर्फ भारत ही नहीं बल्की पूरी दुनिया में पूरा मनोरंजन जगत ही इस कोरोना वायरस से प्रभावित हुआ। जिसके चलते कई बड़े-बड़े प्रोजक्ट बीच में ही रोकने पड़े।

लेकिन अब जैसे ही जहां जहां इस वायरस का प्रकोप थोड़ा कम हो रहा है और लोगों को छूट दी जा रही है। काम अपनी पटरी पर वापस लौट रहा है। इसी क्रम में हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की सुपरहिट मूवी सिरीज मिशन इंपॉसिबल की फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 की शूटिंग भी कोरोना के बाद शुरू हुई। लेकिन ये शूटिंग ज्यादा दिन न चल सकी और इसे दोबारा रोक दिया गया। लेकिन इस बार इसके रुकने की वजह कोविड-19 न होकर सेट पर हुआ एक भीषण एक्सीडेंट है।

'मिशन इंपॉसिबल 7' के सेट पर लगी आग

Mission Impossible 7 Set Mission Impossible 7 Set

ये भी पढ़ें- MS Dhoni: क्रिकेटर न बनते तो इस काम को करते, जानिये खास बातें

हॉलीवुड सुपर स्टार टॉम क्रूज की फिल्म हॉलीवुड सहित भारत में भी कई लोग देखना चाहते हैं। और उनके दीवाने हैं। ऐसे में कई लोगों को इस खबर से काफी राहत मिली थी कि कोरोना महामारी के बाद टॉम क्रूज की मच अवेटेड फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई। लेकिन ये शूटिंग ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी। और इसको एक बार फिर बंद करना पड़ा। लेकिन इस बार शूटिंग बंद करने की जो वजह सामने आ रही है वो काफी भयानक और भयावह है। दरअसल ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि मिशन इंपॉसिबल 7 के सेट पर एक स्टंट के दौरान आग लग गई।

Mission Impossible 7 Mission Impossible 7

ये भी पढ़ें- बंगाल टाइगर की खोज था ये स्टार, कहा था एक दिन बनेगा बड़ा स्टार

खबरों की माने तो आग पहले बाइक में लगी, जिससे यह आग धीरे-धीरे सेट पर भी फैल गई। जिससे सेट को भारी नुकसान पहुंचा है। कहा जा रहा है कि, ऑक्सफोर्डशायर में इस सेट को बनाने में 20 करोड़ की लागत आई थी। जो कि अब जलकर खाक हो चुका है। वहीं, जिस स्टंट को करते हुए यह हादसा हुआ। उसे प्लान करने में भी मेकर्स को 6 सप्ताह का टाइम लग गया था।

हादसे में नहीं पहुंचा किसी को कोई नुकसान

Tom Cruise Tom Cruise

इस हादसे से सेट को काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल शूटिंग को रोक दिया गया है। लेकिन राहत की खबर ये आ रही है कि इस पूरे हादसे के बाद टॉम क्रूज पूरी तरह से सुरक्षित हैं। और उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं पहुंची है। एक्टर फिल्म में हो रही देरी को लेकर खासे निराश हैं। गौरतलब है कि मिशन इंपॉसिबल सीरीज में एक्टर लीड रोल निभाते नजर आए हैं।

ये भी पढ़ें- विवादों में खूब रहे धोनी: बैन का किया सामना, इन खिलाड़ियों संग हुई टकरार

फिल्म में टॉम क्रूज एमआईएफ एजेंट इथन हंट के रोल में नजर आ रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते फिल्म की रिलीज डेट 19 नवंबर 2021 तय की गई है। अब दर्शकों को एक बार फिर मिशन इंपॉसिबल 7 के पर्दे पर आने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story