×

दर्शकों में गुदगुदाने के लिए तैयार मनवीर-मनु की जोड़ी, इस रियलिटी शो से करेंगे वापसी

By
Published on: 14 Feb 2017 11:15 AM IST
दर्शकों में गुदगुदाने के लिए तैयार मनवीर-मनु की जोड़ी, इस रियलिटी शो से करेंगे वापसी
X

manveer

मुंबई: लड़ाई-झगड़ा, प्यार-मोहब्बत जैसे उतार-चढ़ावों से भरा लोगों का पसंदीदा टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ भले ही ख़त्म हो चुका है, लेकिन उससे पॉपुलर हुई मनु-मनवीर की जोड़ी को लोग आज भी मिस कर रहे हैं। बता दें कि ‘बिग बॉस 10’ के इस सीजन में बॉलीवुड स्टार्स और अन्य फेमस हस्तियों को न लेकर आम लोगों को लिया गया था।

विनर बने मनवीर गुर्जर और मनु पंजाबी की दोस्ती जय-वीरू की तरह फेमस हो गई है और ऑडियंस इसे एक बार फिर देखना चाहती है। ख़ास बात तो यह है कि ऑडियंस की डिमांड पर जल्द ही मनवीर और मनु की जोड़ी जल्द ही छोटे पर्दे पर कलर्स के ही नए शो 'छोटे मियां धाकड़ चैप्‍टर' में दिखाई देगी। मनवीर और मनु की बॉन्डिंग बिग बॉस में शुरू से ही काफी अच्छी रही थी। दोनों एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड थे और अपनी सभी बातें शेयर करते थे। उनकी मस्ती भारी बातों से व्यूवर्स काफी एंटरटेन भी हुए। जिसकी वजह से इस जोड़ी को एक बार फिर पर्दे पर लाया जा रहा है।

आगे की स्लाइड में देखिए मनवीर गुर्जर की शेयर की हुई तस्वीर



Next Story