×

अर्शी ने शिल्पा सिंदे को दिया जवाब, कहा-'यूजलेस फ्रेंड' को नहीं देना दोबारा मौका

suman
Published on: 19 Feb 2018 12:39 PM IST
अर्शी ने शिल्पा सिंदे को दिया जवाब, कहा-यूजलेस फ्रेंड को नहीं देना दोबारा मौका
X

मुंबई: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 की कंटेंस्टेंट शिल्पा शिंदे और अर्शी खान के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। बीते दिनों शिल्पा ने अवाम की चहेती अर्शी को सबसे बड़ी झूठी करार दिया था। हाल ही में अब अर्शी ने शिल्पा के कमेंट का मुंहतोड़ जवाब दिया है। अर्शी ने एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे को 'यूजलेस फ्रेंड' बताया है। अर्शी खान ने शिल्पा पर आरोप लगाते हुए बताया है कि शिल्पा उनके नाम का इस्तेमाल कर सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने कहा, वो मेरे इंटरव्यू को फॉलो करती हैं और उनपर कमेंट कर सुर्खियां बटोरती हैं लेकिन मैं अपनी यूजलेस फ्रेंड को दोबारा मौका नहीं देना चाहती। इसलिए अब मैं उनपर कोई कमेंट नहीं करूंगी।

यह पढ़ें...भाभीजी की इमेज से बाहर निकली शिल्पा,देखिए उनका बिंदास फोटोशूट

बिग बॉस में शिल्पा ने कहा था कि मां कहा है तो इज्जत भी करो। तब से मैं उन्हें इज्जत देती हूं और हमेशा दूंगी। अगर उन्हें मुझसे कोई दिक्कत है तो वे अपना फोन क्यों नहीं उठाती और मुझसे सीधे बात क्यों नहीं करती? मीडिया को इसमें क्यों शामिल करती हैं? बॉस में चाहे इन्हें एक-दूसरे का साथ पसंद ना आया हो लेकिन दर्शकों को इनका साथ काफी भाता था। फैंस के बीच इनकी दोस्ती को खूब पसंद किया गया। बिग बॉस में शिल्पा और अर्शी के बीच मां-बेटी का रिश्ता बना था। आकाश भी शिल्पा को मां कहकर बुलाते थे लेकिन दोनों ने ही बाद में इस रिश्ते को भुला दिया और शिल्पा के खिलाफ जमकर बगावत की। फैंस और शिल्पा की मां ने भी अर्शी और आकाश को उनके इस रवैये के लिए कोसा।



suman

suman

Next Story