×

हिना या अर्शी, किसकी लगेगी इस सप्ताह सलमान की क्लास

suman
Published on: 15 Oct 2017 11:59 AM IST
हिना या अर्शी, किसकी लगेगी इस सप्ताह सलमान की क्लास
X

मुंबई:बिग बॉस सीजन 11 में वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान कंटेस्टेंट्स के पूरे हफ्ते घर में किए गए बर्ताव पर उनकी क्लास लगाते हैं एपिसोड के प्रोमो से साफ हो गया है कि इस हफ्ते सलमान खान के निशाने पर हिना खान आने वाली हैं। एपिसोड के लिए जारी किए गए प्रोमो में सलमान खान, हिना खान के विकास गुप्ता और दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ किए गए बर्ताव पर बात कर रहे हैं। बता दें कि इस हफ्ते विकास गुप्ता को जब घर का पहला कैप्टन चुना गया था तो हिना ने इस फैसले का विरोध किया था।

खबरों के अनुसार सलमान खान घर में कंटेस्टेंट्स के बर्ताव से नाराज हैं। अर्शी खान ने भी सपना चौधरी पर कमेंट करते हुए उन्हें ‘नाचनेवाली’ कहा था। अर्शी अपने इस कमेंट की वजह से सलमान खान के निशाने पर आ सकती हैं। पिछले हफ्ते सलमान के निशाने पर घर से बाहर होने वाले सदस्य जुबैर खान रहे थे। सलमान खान ने जुबैर को निशाने पर लेते हुए सभी कंटेस्टेंट्स को चेतावनी दी थी कि आप लोग सुधर जाएं।लेकिन इस हफ्ते घरवालों की हरकतों पर सलमान खान की चेतावनी का कोई असर दिखाई नहीं दिया।

यह भी पढ़ें...बिग बॉस 11 के घर में होगी इन दोनों की एंट्री, ये करेंगे कॉमन कंटेस्टेंट को जज



suman

suman

Next Story