×

बिग बॉस-11 का होने वाला है ग्रैंड फिनाले, जानते हैं अब तक रहे विनर्स का हाल

suman
Published on: 14 Jan 2018 6:02 AM
बिग बॉस-11 का होने वाला है ग्रैंड फिनाले, जानते हैं अब तक रहे विनर्स का हाल
X

मुंबई:रिएलिटी शो बिग बॉस-11 अब खत्म होने वाला हैं। 19 कंटेस्टेंटो के साथ शुरू हुआ ये शो अब 4 कंटेस्टेंटो में सिमटकर रह गया है। ऐसे में चर्चा है कि बिग बॉस के इस 11वें सीजन के विनर का ताज किस कंटेस्टेंट के सर पर सजेगा। 2006 से शुरू हुए रिएलिटी शो बिग बॉस के इस सीजन से पहले 10 सीजन और हो चुके हैं। इस सीजन के पिछले वाले सीजन यानी बिग बॉस 10 को एक कॉमनर मनवीर गुर्जर ने जीता था। ये बिग बॉस का ऐसा पहला सीजन था जिसमें कॉमनर वर्सेज सेलिब्रिटी का कांसेप्ट रखा गया था। मनवीर से पहले 9 और प्रतियोगियों ने बिग बॉस के इस टाइटल को जीता था। जानते हैं कि बिग बॉस के अब तक के हर सीजन के विनर्स इन दिनों क्या कर रहे हैं-

यह पढ़ें...बिग बॉस सीजन 11 को लेकर हिना खान ने कही इतनी बड़ी बात

राहुल रॉय- बिग बॉस सीजन- 1 (2006-07)सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' से डेब्यू करने के बाद भी राहुल रॉय का करियर फ्लॉप रहा। वे बिग बॉस के पहले सीजन के विनर रहे थे। वे आखिरी बार 2015 में आई फिल्म '2B or not to B' में नजर आए थे। फिलहाल उनके पास अभी कोई ऑफर नहीं है। खबरों की मानें तो उन्होंने इसी साल नवंबर में बीजेपी ज्वाइन की है।

आशुतोष कौशिक, विनर- सीजन 2 (2008)आशुतोष कौशिक ने टीवी सीरियल के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। फिलहाल वे सहारनपुर, यूपी में अपनी ज्वैलरी शॉप चला रहे हैं।

विंदु दारा सिंह, विनर- सीजन 3 (2009-10)विंदु दारा सिंह ने कई फिल्मों मे काम किया है। इसके साथ ही वो कई शोज में भी नजर आ चुके हैं। विंदु बिग बॉस 3 के विनर रहे। वे आखिरी बार 2014 में आई फिल्म 'जट जैम्स बॉन्ड' में नजर आए थे। फिलहाल उनके पास कोई ऑफर नहीं है।

श्वेता तिवारी, विनर- सीजन 4 (2011)बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी बिग बॉस सीजन 4 की विनर रही थी। वे 2016 में नेपाली फिल्म 'त्रिनेत्रा' में नजर आईं थी। फिलहाल उनके पास कोई ऑफर नहीं है।

जूही परमार, विनर- सीजन 5 (2012)कई पॉपुलर टीवी शोज में काम कर चुकी जूही परमार बिग बॉस के सीजन 5 की विनर रही थी। जूही फिलहाल टीवी शो शनि में नजर आ रही है।

उर्वशी ढ़ोलकिया, विनर- सीजन 6 (2013)फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में काम कर चुकी उर्वशी ढोलकिया बिग बॉस सीजन 6 की विनर रही थी। उर्वशी फिलहाल टीवी शो चंद्रकांता में नजर आ रही हैं

गौहर खान, विनर- सीजन 7 (2013)गौहर खान बिग बॉस सीजन 7 की विनर रह चुकी है। वे इसी साल आई फिल्म 'बेगम जान' में नजर आई थी। फिलहाल उनके पास भी कोई ऑफर नहीं है।

गौतम गुलाटी, विनर- सीजन 8 (2014-15)गौतम गुलाटी बिग बॉस के सीजन 8 के विनर रहे। बिग बॉस के घर में रहकर गौतम ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी। शो जीतने के बाद उन्हें कई ऑफर मिले थे। उन्होंने फिल्म 'अजहर' में काम किया था। वे आखिरी बार फिल्म 'बहन होगी तेरी 'में नजर आए थे। फिलहाल उनके पास कोई ऑफर नहीं है।

प्रिंस नरूला, विनर- सीजन 9 (2016)प्रिंस नरुला बिग बॉस सीजन 9 के विनर रहे हैं। वे एमटीवी रोडीज के भी विनर रह चुके हैं। फिलहाल वे टीवी सीरियल 'बढ़ो बहू' में लकी के रोल में नजर आ रहे हैं।

मनवीर गुर्जर, विनर- सीजन 10(2016-17) मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस 10 में बतौर कॉमनर एंट्री ली थी। इस सीजन में मनवीर ने अपनी सूझबूझ और मनु पंजाबी से अपनी दोस्ती के बूते सारे दर्शकों का दिल जीत लिया। मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस जीतने के बाद एक और रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया था। लेकिन अफसोस वह इस शो में ज्यादा दूर तक नहीं जा सके। फिलहाल इस समय वह फ्री है।

suman

suman

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!