×

Arti Singh Husband Divorce: क्या आरती सिंह पति दीपक चौहान से लेंगी तलाक शादी के 4 महीने बाद

Arti Singh Deepak Chauhan Divorce News: गोविंदा की भांजी और बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह की 4 महीने पहले ही धूमधाम से शादी हुई है, अब इनके तलाक की खबरें आ रही है।

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 27 Aug 2024 1:12 PM IST
Arti Singh Husband Divorce News
X

Arti Singh Husband Divorce News (Image- Social Media)

Arti Singh Husband Divorce News: गोविंदा की भांजी और बिग बॉस 13 फेम कंटेस्टेंट आरती सिंह (Arti Singh) एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई हैं। बता दे कि आरती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। कुछ समय पहले ही आरती सिंह की शादी मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ हुई है। इनके शादी के फंक्शन काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किए गए हैं। आरती सिंह की शादी में उनके भाई कृष्णा अभिषेक के बीच की दूरियाँ भी दूर होती हुई नजर आई थी। आरती की शादी में गोविंदा ने भाग लिया था। इसके साथ ही रक्षाबंधन के अवसर पर आरती सिंह ने कृष्णा अभिषेक के अलावा गोविंदा के बेटे को भी राखी बांधी थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि आरती सिंह पति दीपक से तलाक लेने वाली हैं।

क्या आरती सिंह पति दीपक चौहान से लेंगी तलाक (Is Arti Singh Getting Divorce Husband Deepak Chauhan)-

आरती सिंह ने बिग बॉस 13 में बताया था कि उनका बचपन का सपना था शादी करने का जोकि 25 अप्रैल 2024 (Arti Singh Husband Wedding) को संपन्न हुआ। आरती सिंह ने दीपक चौहान (Arti Singh Deepak Chauhan) से शादी की बातों पर बताया था कि दीपक बिल्कुल वैसे ही व्यक्ति हैं। जैसे व्यक्ति को आरती सिंह अपने पति के रूप में देखती थी। शादी के बाद आरती सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर हनीमून और ससुराल की तस्वीरें और वीडियो शेयर (Arti Singh Husband Instagram) करती रहती हैं। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल हो रही हैं कि आरती सिंह अपने पति दीपक चौधरी से तलाक ले सकती हैं।

बता दे कि Arti Singh से जब उनके और दीपक चौहान के तलाक के बारे में पूछा गया तब आरती सिंह ने बताया कि वो काफी दुखी हैं अपने और अपने पति के तलाक की खबरों को सुनकर आरती सिंह ने बताया कि वो और दीपक चौहान साथ में बहुत खुश हैं। मैं ऐसे लोगों को अपनी लाइफ का नजरबटू मानती हूँ।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story