TRENDING TAGS :
Bigg Boss 15 : राखी सावंत और शमिता शेट्टी के बीच झगड़ा, शमिता के धक्का देने से दर्द में रोईं एक्ट्रेस
Bigg Boss 15 : बिग बॉस में राखी सावंत और शमिता शेट्टी के बीच किसी बात को लेकर खूब झगड़ा हो गया।
Bigg boss 15 : 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) अपने आखिरी मुकाम पर पहुंचने वाला है। शो में सभी अपनी जीत की दावेदारी को पूरा करने के लिए एक दूसरे से खूब झगड़ा कर रहे हैं। वहीं, इस बीच शमिता शेट्टी और राखी सावंत का वीडियो वायरल हो रहा है। बीते एपिसोड में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़े के बीच राखी ने अपनी ब्रेस्ट सर्जरी का भी खुलासा किया ।
राखी और शमिता के बीच हुआ झगड़ा
गुरुवार को एक टास्क को संचालन करने के दौरान राखी सावंत और शमिता शेट्टी के बीच किसी बात को लेकर खूब झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों एक दूसरे को दूर हटने को कहती हैं। तभी शमिता राखी को जोर से धक्का देती है। तभी राखी दर्द में रोने लगती हैं और कहती हैं कि शमिता ने उनके ब्रेस्ट पर पुश किया है। बिग बॉस आप अपने कैमरे में देख सकते है।
राखी ने बयां किया अपना दर्द
राखी आगे कहती हैं कि 'मेरी छाती पर इतने जोर से शमिता ने मारा, लेकिन कोई बंदा मेरे लिए लड़ा नहीं'। इस बीच देवोलिना पूछती है कि 'दर्द हो रहा है क्या, तो राखी कहती है कि दर्द नहीं हो रहा है, लेकिन ये डैमेज होता है। पहले मेरा कश्मीर में एक्सीडेंट हो चुका है। अंदर जो कोलॉजन का बॉल होता है वह फट जाता है। इससे पूरे शरीर में जहर फैल जाता है'। इसी बीच तेजस्वी शमिता के पास जाती हैं और राखी को सॉरी बोलने को कहती हैं, लेकिन वह मना कर देती है। इसके बाद शमिता घर के अंदर जमकर बवाल होता है।