×

Bigg Boss 15: आज बिग बॉस के घर में होगी अजीबो-गरीब दिवाली, इमोशनल होंगे सभी प्रतिभागी

Bigg Boss 15: रोमांचक शो बिग बॉस में आज कंटेस्टेंट्स के इमोशन का मीटर हाई होता दिखाई देगा। दिपावली के अवसर पर घर से आए गिफ्ट्स को लेकर इमोशनल होंगे प्रतिभागी।

Priya Singh
Written By Priya Singh
Published on: 4 Nov 2021 2:46 PM IST
Big Boss 15 upcoming episode
X

Big Boss 15: विधि पंड्या के बाथरूम में नहाते हुए जब प्रतीक ने की ऐसी हरकत, Video Viral (social media)

Bigg Boss 15: कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में दिपावली के त्योहार को फुल ऑन ड्रामैटिक बनाने की तैयारी शो मेकर्स ने कर ली है। शो मेकर्स की प्लानिंग के मुताबिक आज दिपावली के अवसर पर शो के सदस्य हंसते और खुशियां मनाते नहीं बल्कि स्ट्रगल करते दिखाई देंगे। जी हां, शो के सभी कंटेस्टेंट्स को आज अपने घर से आए गिफ्ट्स को पाने के लिए खूब स्ट्रगल करना पड़ेगा। वहीं उन्हें यह भी तय करना होगा कि उन्हें गिफ्ट्स और कैप्टेंसी में से क्या चाहिए। क्योंकि कंटेस्टेंट्स को इनदोनों में से कोई एक चीज ही मिल सकती है।

जानें आखिरकार क्यो रो पड़ी तेजस्वी प्रकाश (Who Is Tejasswi Prakash)

कलर्स टीवी ने यह वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल पर रिलीज किया है। वीडियो में जय भानुशाली (Jay Bhanushali) की आंखें अपने घर से आए गिफ्ट्स के लिए नम है। वहीं शो की सबसे स्ट्रॉंग कंटेस्टेंट्स में से एक तेजस्वी प्रकाश (Tejashwi Prakash) भी इमोशनल दिखाई दे रही हैं। वीडियो में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) यह कहते दिखाई दे रही हैं, 'आपके हाथों में है हम सबकी हैप्पीनेस।' वहीं तेजस्वी किसी कंटेस्टेंटेट्स को कह रही हैं कि तू ये बहुत गंदा कर रही है। वीडियो में तेजस्वी रोते हुए दिखाई दे रही हैं। जबकि जय किसी से विनती करते दिखाई दे रहे हैं कि 'प्लीज मुझे कंसीडर करो। आई रियली नीड इट।'

दिवाली पर जय को मिलेगी शानदार गिफ्ट जिसे देख वो हो जाएंगे इमोशनल

बता दें कि जय के घर से उनकी बेटी तारा के निशानीयों को दिवाली गिफ्ट के तौर पर भेजा गया है। जय अपनी बेटी से बेहद अटैच्ड हैं। वो शो में भी कई बार तारा का जिक्र करते दिखाई देते हैं। प्रोमोशनल वीडियो में जय अपनी बेटी तारा के कपड़ो को देखकर इमोशनल होते हुए रोने लगते हैं। शो के नियम के मुताबिक सभी कंटेस्टेंटिस के गिफ्ट्स की चाबी किसी दूसरे कंटेस्टेंट के हाथ में है। जिसे प्राप्त करने के लिए गिफ्ट देने वाले कंटेस्टेंट को अपनी किसी एक चीज की कुर्बानी देनी पड़ेगी। अगर कंटेस्टेंट अपनी इस चीज की कुर्बानी नहीं देता है, तो सामने वाले कंटेस्टेंट को उनके घर से आया गिफ्ट भी नहीं मिलेगा।

शो में शमिता शेट्टी के क्लोज पर्सन की हो सकती है एंट्री (shamita shetty bigg boss)

जानकारी के लिए बता दें कि दिवाली के मौके पर बिग बॉस के घर में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होने वाली है। अब यह कौन है, इससे पर्दा नहीं उठाया गया है। हालांकि जो शख्स आता है, उसे देखकर शमिता शेट्टी चिल्ला पड़ती हैं। वहीं अन्य घरवालों के होश उड़ जाते हैं। शमिता शेट्टी के इस रिएक्शन से कयास लगाए जा रहे हैं कि ये कंटेस्टेंट उनका कोई करीबी है। शो में दर्शकों को आगे तेजस्वी और करण के बीच बहसबाजी भी देखने को मिलेगी।

तेजस्वी ने करण कुंद्रा से कहा मैं शो के लिए इतना नीचे नहीं गिरने वाली (Karan Kundrra bigg boss)

चैनल द्वारा रिलीज किए गए वीडियो क्लिप के मुताबिक तेजस्वी, करण से ये कहती दिखाई दे रही हैं, ' मैं इस वक्त गेम को समझ नहीं पा रही हूं।' इसपर करण (Karan Kundra) उनसे कहते हैं कि क्या आप मेरे साथ फेयर हैं। इसके जवाब में तेजस्वी कहती हैं, " मैं इतना नीचे नहीं गिरने वाली। मुझे इस गंद का हिस्सा नहीं बनना है। मैं खेल को सम्मान के साथ खेलना चाहती हूं और मैं एक नया ट्रैक शुरू करके ये सब नहीं करना चाहती हूं।" तेजस्वी के बात पर रिएक्ट करते हुए करण कहते हैं कि ये तुम्हारा हमेशा का है कि जब भी तुम्हें गुस्सा आता है तू उल्टा सीधा बहुत कुछ सोच लेती है। जिसपर तेजस्वी कहती हैं कि ये उनकी समस्या है और वो इसे संभाल लेगी। करण उनसे बात करने की कोशिश करते हैं लेकिन वो उनसे बात करने से मना कर देती हैं।



Admin 2

Admin 2

Next Story