×

Bigg Boss 15: राखी सावंत का नया डांस, 'चुरा के दिल मेरा' पर नचाया पति रितेश को, प्रतीक सहजपाल के आंखों में आए आंसू

Bigg Boss 15: 'बिग बॉस 15' के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। शो का प्रोमो बेहद रोचक है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 2 Dec 2021 2:57 PM IST
Rakhi Sawant- Ritesh
X

राखी सावंत के साथ पति रितेश (फोटो : सोशल मीडिया )

Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 के अपकमिंग एपिसोड में शो की सबसे बड़ी एंटरटेनर राखी सावंत (Rakhi Sawant ke pati Ritesh ) अपने पति रितेश के साथ डांस करती दिखाई देंगी। वहीं कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल (Contestant Prateek Sahajpal) के साथ कुछ ऐसा होगा जिसकी वजह से वो रोने लगेंगे।

कलर्स टीवी (Colors TV Instagram) ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर विवादित शो ' बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। शो का प्रोमो बेहद रोचक है। क्योंकि इस एपिसोड में राखी सावंत अपने पति रितेश के साथ पहली बार टेलीवीजन पर डांस करती दिखाई देंगी। राखी सावंत पति रितेश के साथ गाना "चुरा के दिल मेरा" पर डांस करेंगी। इस दौरान वो अपने पति के साथ रोमांटिक होते हुए भी दिखाई देंगी। वहीं शो के अन्य सदस्य भी इस गाने पर थिरकते नजर आएंगे।

प्रोमो में राखी सावंत को चमकीले हरे रंग के कॉस्टयूम में देखा जा सकता है। वहीं राखी के पति रितेश काले रंग के लेदर जैकेट में हैंडसम हंक लग रहे हैं। प्रोमो की शुरुआत राखी के गन शूट किस से होती है। वीडियो में राखी कैमरे को देखते हुए गन शूट किस देती हैं। जिसके बाद उनके पति रितेश उनकी ओर आते हैं और गाने के फेमस हुक स्टेप को कॉपी करते हुए डांस करते हैं। राखी ने इस आउटफीट के साथ लाल रंग का हेयरबैंड लगाया है, जो उनकी पर्सनालीटी को सूट करता है।

अभिजीत बिचुकले के साथ रश्मि देसाई ने किया डांस

प्रोमो में शो के सबसे नए वाइल्ड कार्ड एंट्री अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukle) कंटेस्टेंट रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के साथ डांस करते दिखाई देते हैं। अभिजीत बिचुकले ने इस दौरान सूर्यपंखी रंग का जैकेट पहन रखा है और वो इस ड्रेस में बेहद यंग नजर आ रहे हैं। अभिजीत को देखकर लग रहा है, उन्होंने ऐसा रश्मि के साथ खुद को मैच करने के लिए किया है। ताकी वो भी रश्मि की तरह ही यंग दिखाई दे सकें। इस दौरान कंटेस्टेंट करण कुंद्रा डायरेक्टर की एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो में करण डायरेक्टर की तरह कैमरा लेकर उन्हें शूट कर रहे हैं। प्रोमो में इस बीच अभिजीत रोबोट की तरह खड़े दिखाई देते हैं।

प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा में भिड़ंत

शो का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा में एकबार फिर आपसी भिड़ंत करते देखा जा सकता है। वीडियो में प्रतीक प्रतियोगी करण कुंद्रा की ओर ये बोलते हुए आते हैं कि मार क्यों रहे हो। जिसके बाद करण उनपर फिजिकल अटैक करते हुए कहते हैं, "कहां मार रहा हूं।" जिसके बाद से ये झगड़ा एक हिंसक मोड़ ले लेता है। प्रतीक , करण पर गुस्सा करते हुए कहते हैं, " मैं सर फाड़कर जाऊंगा आपका। याद रखना। " जिसके बाद करण कुंद्रा कुछ कहने कि कोशिश करते हैं कि प्रतीक उन्हें बीच में टोकते हुए कहते हैं, "चुप रहो। मुंह बंद।"

वीडियो में करण कुंद्रा कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल को ओपेन चैलेंज देते हैं कि वो ऐसा करके दिखाएं। जिसके बाद प्रतीक कहते हैं कि तू मेंटर होगा किसी शो में। लेकिन इस शो में तू घटिया है। वो आगे कहते हैं कि आप पर थू है थू। इस दौरान करण की सबसे अच्छी दोस्त तेजस्वी प्रकाश उनका बचाव करती दिखती हैं। वो प्रतीक से कहती हैं, "टास्क के दौरान तू लड़कियों को कहां - कहां नहीं छूता है। इसके लिए तुझे थप्पड़ भी पड़ चुका है।" जिसके बाद प्रतीक इमोशनल हो जाते हैं और वो रोने लगते हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story