×

Bigg Boss 15 OTT: घर में दाखिल हुए ये कंटेस्टेंट्स, पहले ही दिन ये एक्ट्रेस हुईं नॉमिनेट

Bigg Boss 15 OTT: 7 बजे से इसे डिजिटल प्लेटफार्म पर दिखाया जाएगा । बिग बॉस 15 में 13 कंटेस्टेंट हैं ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 9 Aug 2021 8:31 AM IST
karan johar will host bigg boss 15
X

बिग बॉस 15 को होस्ट करते करण जोहर (फोटो : सोशल मीडिया )

Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 की शुरुआत 8 अगस्त से हो चुकी है। पहली बार ये शो OTT प्लेटफार्म Voot के जरिए शुरू किया गया है । 6 हफ्ते तक इसे OTT प्लेटफार्म पर ही दिखाया जाने वाला है । इस छोटे पर्दे के पॉपुलर शो को पहली बार करण जौहर होस्ट कर रहे हैं । जो बिग बॉस फैंस कल का धमाकेदार शो मिस कर चुके हैं उन्हें जल्दी जल्दी बता दिया जाए कि शो में किसने एंट्री ले ली हैं । और क्या ट्विस्ट पहले ही दिन देखने को मिले ।

पहले तो ये बता दिया जाए कि अपने इस पसंदीदा शो को आप सोमवार से शुक्रवार तक देख पाएंगे । 7 बजे से इसे डिजिटल प्लेटफार्म पर दिखाया जाएगा । वहीं वीकेंड का वार वाले दिन 8 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा । बिग बॉस 15 में 13 कंटेस्टेंट्स हैं, चलिए जानते हैं सभी कंटेस्टेंट्स के नाम ।

इन कंटेस्टेंट्स ने ली घर में इंट्री

इस साल बिग बॉस 15 में शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी शरारा गर्ल (Shamita Shetty), ओजी प्लेयर मिलिंद गाबा (Millind Gaba), लम्बी रेस का घोडा दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) , स्वैग क्वीन नेहा भसीन (Neha Bhasin), ड्रीम गर्ल रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit), साइलेंट किलर राकेश बापट (Raqesh Bapat), तेज कटारी उर्फी जावेद (Urfi Javed), बिंदास अक्षरा सिंह (Akshara Singh),मूफट मूस जटाना (Moose Jattana) मनमौजी जीशान खान (Zeeshan Khan) और जबरदस्त परफ़ॉर्मर निशांत भट्ट (Nishant Bhat) जैसे कंटेस्टेंट इस बार शो में चार चांद लगाने आए हैं ।

घर में आते ही हुईं नॉमिनेट

घर में आते ही दिव्या अग्रवाल एविक्शन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया। दिव्या किसी के साथ भी कनेक्शन बनाने में नाकाम रही जिसके चलते ये हुआ । अब उन्हें उनके फैंस और दर्शक को बचा सकते हैं । वही दूसरी तरफ लड़कियों ने लड़कों के साथ कनेक्शन बनाने के लिए उन्हें चुन लिया है । लेकिन अब तक किसी ने भी स्टड माने जा रहे प्रतीक सहजपाल को कोई भी लड़की पसंद नहीं कर रही ।

शमिता शेट्टी रही पहली सदस्य

सबसे ख़ास रही शमिता की एंट्री, उन्होंने दो लड़कों को चुना राकेश बापत और करण राकेश नाथ । जिसके बाद दोनों ने एक एक कर शमिता को इम्प्रेस किया । जिसके बाद उन्होंने राकेश बापत को कनेक्शन चुना। बता दें , शमिता इस शो की पहली कंटेस्टेंट रही ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story