TRENDING TAGS :
Bigg Boss 15 : बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही पति रितेश से मिलीं राखी सावंत, कहा- जब तक भारत में है ये करना पड़ेगा
राखी सावंत की शादी सभी दर्शकों के लिए एक रहस्य बनकर रह गई है। एक्ट्रेस का इसपर क्या कहना है आइए जानते हैं।
Bigg Boss 15 : कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' से रातों - रात बाहर हुई कंटेस्टेंट राखी सावंत को उनके पति के साथ स्पॉट किया गया है। राखी सावंत के पति रितेश को लेकर काफी विवाद खड़े हो रहे हैं। दर्शकों को शक है कि रितेश असली में राखी के पति हैं या नहीं। वहीं बीच में ये बातें भी सामने आ रही थी कि रितेश ने अनाधिकारिक तौर पर राखी से शादी कर ली है। रितेश की पहले से ही एक पत्नी थीं। जिनसे उनके अच्छे संबंध नहीं थें। इसके बाद ही रितेश ने बिना तलाक के राखी से शादी कर ली।
राखी ने पापराजी से पूछा कैसा है मेरा पति
हाल ही में राखी सावंत को उनके पति रितेश के साथ स्पॉट किया गया। राखी और रितेश पापराज़ी को कैमरे के लिए पोज दे रहे थें। इस दौरान राखी के चेहरे पर मुस्कान थी। वहीं वो पापराज़ी से पूछ रही थीं कि कैसा है मेरा पति। इसपर पापराज़ी ने कहा कि फाइनली देख ही लिया। पापराजी ने राखी के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "एकदम कड़क है। बिल्कुल जवान है।" इसके बाद राखी अपने पति रितेश से कहती हैं, "सिक्स पैक बनाना है। जिम कब ज्वॉइन करोगे?" इसपर उनके पति कहते हैं कल से ज्वॉ करूंगा।
उमर रियाज को याद कर रही हैं राखी
रितेश आगे कहते हैं कि यहीं पर जिम ज्वॉइन करूंगा। रितेश का कहने का मतलब होता है कि वो राखी के साथ ही जिम ज्वॉइन करेंगे। पापराज़ी आगे रितेश से सवाल करते हैं कि क्या वो राखी के साथ ही जिम करने आएंगे। इसपर रितेश कहते हैं कि नहीं राखी दिन में आएगी और मैं रात में आऊंगा। इस बीच राखी बोलती हैं कि जब तक भारत में हो हर रोज जिम के लिए आना ही पड़ेगा। राखी आगे उमर रियाज के बारे में बात करती हैं। वो कहती हैं, "मुझे भी पतली होना है। उमर रियाज की तरह सिक्स पैक बनाना है।"