×

Bigg Boss 16: बिग बॉस के शो पर कॅप्टन बनते ही फूटा अब्दु रोजिक का गुस्सा, अर्चना गौतम ने कर दी ऐसी हरकत!

Bigg Boss 16: अर्चना गौतम की एक हरकत ने नए कप्तान बने अब्दु रोजिक को ज़बरदस्त गुस्सा दिला दिया। इसके बाद वो गुस्से से आग बबूला होकर अपना माइक तक फेंक देते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 6 Nov 2022 5:57 AM IST
Bigg Boss 16: बिग बॉस के शो पर कॅप्टन बनते ही फूटा अब्दु रोजिक का गुस्सा, अर्चना गौतम ने कर दी ऐसी हरकत!
X

Bigg Boss 16 Latest Episode: बिग बॉस के शो में रोज़ नया ड्रामा देखने को मिलता है जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं और अब इस शो पर नए कॅप्टन का चुनाव हुआ है जो हैं घर के सबसे क्यूट सदस्य अब्दु रोजिक। लेकिन शो पर उनके कॅप्टन बनने के बाद सभी यही सोच रहे हैं कि क्या वो सभी से काम करवा पाएंगे या नहीं। वहीँ शो में रविवार को कुछ और भी इंटरेस्टिंग होता दिखाई देने वाला है जहाँ अब्दु रोज़िक अर्चना गौतम से नाराज़ हो जायेंगे क्योकि उसने निमृत कौर अहलूवालिया के बारे में झूठ बोला और अब्दु की कप्तानी के सुचारू कामकाज को बाधित करने की कोशिश की।

बिग बॉस 16 अपने लॉन्च के दिन से ही टीवी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक बन गया है। फिलहाल इस सीज़न का कंटेंट बहुत मनोरंजक है और लोग कंटेस्टेंट्स के बीच दिखाए गए नए नए एंगल्स का आनंद ले रहे हैं। शो के इस सीज़न में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से गौतम सिंह विग, प्रियंका चौधरी, साजिद खान, शालिन भनोट, टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर सहित कई लोकप्रिय नाम शामिल हैं। वहीँ इंटरनेट सेंसेशन अब्दु रोजिक को हाल ही में घर का कप्तान बनाया गया था। लेकिन इस बीच उन्हें एक बात को लेकर ज़बरदस्त गुस्सा आ जाती है। आइये जानते हैं आखिर क्या है अब्दु के गुस्से की वजह।

रविवार के एपिसोड में अब्दु रोजिक को इस वीक का कैप्टन बनाने के फैसले से लगभग सभी कंटेस्टेंट खुश हैं। लेकिन अर्चना गौतम इस फैसले से खुश नहीं हैं और वो अब्दु की कॅप्टेन्सी को मुश्किलों भरा बनाने का फैसला करती हैं। यूँ तो सबसे पहले अर्चना को ही अब्दु को कप्तान के रूप में चुनने का सुझाव गौतम को देते सुना गया था लेकिन फिलहाल अब अर्चना का अलग ही रूप सामने आता दिखाई दिया है। वो अब्दू को बताती है कि निमृत कौर अहलूवालिया उसे दिया गया कोई काम नहीं कर रही है और हर समय बस सो रही है। अब्दु उसकी जाँच करने जाता है और उसने देखा कि वो सो नहीं रही थी, बल्कि वो घर के कुछ काम कर रही थी।

उसके और निमृत के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश करने के लिए अब्दु अर्चना पर भड़क जाता है। वैसे तो अब्दू अपने शांत रवैये के लिए घर में काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन रविवार के एपिसोड में वो अर्चना की हरकतों पर काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं। गुस्से में आकर उन्होंने अपना माइक निकाल कर जमीन पर पटक दिया। वो अर्चना को उसकी बातों पर ध्यान देने और उसे या किसी और को झूठ न बोलने की चेतावनी भी देता है। वो अर्चना से ये भी कहता है कि अगर उसने फिर से झूठ बोला तो वो उसे जेल में डाल देगा। रविवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट फन एक्टिविटीज में भी लगे रहेंगे। आने वाले एपिसोड में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि अब्दु रोजिक कैसे घर को सँभालते है और सभी को अपने कर्तव्यों को पूरी लगन से करवाते भी हैं।

गौरतलब है कि वीकेंड का वार एपिसोड में जान्हवी कपूर और सनी कौशल को बिग बॉस के घर में एंट्री करते देखा गया था। एक्ट्रेस अपनी फिल्म मिली का प्रमोशन करने के लिए शो में आईं थीं जो 4 नवंबर को रिलीज हुई थी। दोनों ने कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार गेम खेला और दिलचस्प पनिशमेंट भी दीं। जान्हवी ने शो में खुलासा किया कि वो बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं और पहले दिन से ही इस सीजन को फॉलो कर रही हैं। जाह्नवी ने ये भी शेयर किया कि वो अब्दू से बहुत प्रभावित है और उसे अब्दु को अपने लुक की तारीफ करने के लिए कहतीं हैं।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story