TRENDING TAGS :
BB 16: फैंस की फेवरेट जोड़ी का हुआ घर के अंदर भयंकर झगड़ा, अंकित ने प्रियंका से बोला-'मैं तुन्हे झेल रहा हूँ'
Bigg Boss 16: प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता की दोस्ती में दरार के स्पष्ट संकेत देखने को मिलने लगे हैं। सवाल है दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ तो आपको ये भी बता देते हैं।
Bigg Boss 16: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 16 नॉन-स्टॉप अपने ड्रामा से दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई हो या नोक-झोंक, शो शुरू से ही सुर्खियों में बना हुआ है। ये कहना गलत नहीं होगा कि प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता ने अपनी केमिस्ट्री से सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचने में कामयाबी हासिल की है। जबकि गॉसिप ट्रेंड्स का सुझाव है कि उनके बीच दोस्ती से कुछ ज़्यादा ही है, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को दोस्ती से ज़्यादा कोई और नाम नहीं दिया है। एक-दूसरे के लिए स्टैंड लेने से लेकर क्यूट पलों में एक दूसरे के साथ रहने तक , प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता सबसे फेवरेट हाउसमेट के रूप में उभरे हैं। जहां प्रियंका को उनकी मजबूत उपस्थिति के लिए तारीफ मिली है, वहीं उनके उड़ारियाँ के को-एक्टर को अपने गेम प्लान में सुधार करने के लिए कहा गया है।
फिलहाल जब हम दोनों के एक साथ आने की उम्मीद कर रहे थे, तो उनकी दोस्ती में दरार के स्पष्ट संकेत देखने को मिलने लगे। सवाल है दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ तो आपको ये भी बता देते हैं। दरअसल प्रियंका और अंकित एक बहस में शामिल हो गए जहाँ शालिन भनोट को लेकर दोनों में तीखी बहस हो गयी।
अंडे को लेकर शालिन भनोट से भिड़ने वाली प्रियंका उस वक्त नाराज हो गईं, जब उनके दोस्त ने उनसे बातचीत को आगे न खींचने के लिए कहा। वो भावुक हो गई और कहा कि वो चाहती है कि वो अपना खेल खेले और दावा किया कि उन्होंने हमेशा अंकित का समर्थन किया। लेकिन अंकित ने उनको सपोर्ट नहीं किया।
इसपर अंकित नाराज हो गए और उन्होंने प्रियंका से उन्हें सपोर्ट न करने को कहा जिससे एक्ट्रेस काफी भावुक हो गईं और रोने लगीं। इसके बाद प्रियंका ने जवाब दिया, "मैं तुम्हें झेल रही हूं।" इस पर अंकित ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, "मैं भी तुम्हें झेल रहा हूं।"
हमें उम्मीद है कि दोनों अपने मतभेदों को सुलझाने में सक्षम हैं क्योंकि बिग बॉस के घर के अंदर समीकरण बदलने में केवल एक मिनट का समय लगता है।