×

Sreejita De Wedding: बिग बॉस की इस एक्स कंटेस्टेंट ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, यहां देखें पहली झलक

Sreejita De Wedding: "बिग बॉस 16" की कंटेस्टेंट रह चुकी श्रीजिता डे के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज के दिन अभिनेत्री ने अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत की है। जी हां!!

Shivani Tiwari
Published on: 2 July 2023 4:07 PM IST (Updated on: 2 July 2023 4:32 PM IST)
Sreejita De Wedding: बिग बॉस की इस एक्स कंटेस्टेंट ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, यहां देखें पहली झलक
X
Sreejita De Wedding (Photo- Social Media)

Sreejita De Wedding: "बिग बॉस 16" की कंटेस्टेंट रह चुकी श्रीजिता डे के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज के दिन अभिनेत्री ने अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत की है। जी हां!! श्रीजिता डे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल संग आज शादी रचा ली है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ चुकीं हैं, जो बेहद ही ड्रीमी हैं।

कई दिनों से शादी को लेकर चर्चा में थीं श्रीजिता डे

टेलीविजन की जानी मानी अदाकारा श्रीजिता डे काफी सालों से माइकल को डेट कर रहीं थीं और जब वह "बिग बॉस 16" का हिस्सा बनीं थीं, तभी से उनकी शादी को लेकर खबरें आ रहीं थीं, आखिरकार अब जाकर एक्ट्रेस ने माइकल संग शादी की रस्मों को पूरा कर एकसाथ जीने मरने की कसमें खाई।

श्रीजिता डे ने शेयर की शादी की तस्वीरें

अभिनेत्री श्रीजिता डे ने शादी की खूबसूरत तस्वीरों को खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जो अब इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो चुकीं हैं, वहीं अब फैंस और सेलेब्स दोस्त भी इस न्यूली मैरिड कपल को बधाईयां देने लग गए हैं।
View this post on Instagram

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

क्रिश्चियन रीति-रिवाज से की शादी

श्रीजिता डे ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल संग क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की। शादी की जो तस्वीरें सामने आईं हैं उसमें दोनों चर्च में नजर आ रहें हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर श्रीजिता ने बेहद प्यार भरा कैप्शन भी लिखा, उन्होंने लिखा है, "आज हम हाथ में हाथ डालकर हमेशा की शुरुआत का जश्न मना रहें हैं।" वहीं अब नई नवेली दुल्हनिया और दूल्हे के लुक के बारे में आपको बताएं तो श्रीजिता डे व्हाइट कलर का बेहद ही प्यारा गाउन पहने हुए हैं, जिसमें वह किसी शहजादी से कम नहीं लग रहीं हैं वहीं दूल्हे राजा सूट बूट में बेहद हैंडसम लग रहें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीजिता ने जर्मनी में शादी रचाई है।

एक बार फिर शादी करेंगी श्रीजिता डे

श्रीजिता डे ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी तो कर ली है, लेकिन वह एक बार फिर शादी करेंगी, वो भी बंगाली रीति-रिवाज से। जी हां!! एक्ट्रेस खुद इस बात का खुलासा कर चुकीं हैं। हालांकि एक्ट्रेस बंगाली रीति-रिवाज से कब शादी करेंगी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story