TRENDING TAGS :
Bigg Boss 16 की कंटेस्टेंट टीना दत्ता बहुत अमीर, इनके पास है ये दो लग्जरी कारें, देखें तस्वीरें
Tina Dutta: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट टीना दत्ता ने शो में अब तक बहुत अच्छे तरीके से खेलती आ रहीं हैं। साथ ही टीना दत्ता ने दो लग्जरी कार्स की मालकिन हैं तो आइए देखें टीना दत्ता का कार कलेक्शन।
Tina Dutta Luxurious Cars- आपको बता दें कि एक्ट्रेस टीना दत्ता एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लीडिंग नामों में से एक है। अभिनेत्री टीना दत्ता को टीवी शो उतरन से पॉपुलैरिटी मिली। वह प्रेजेंट में मोस्ट एंटरटेनिंग रियलिटी शो बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट्स में से एक हैं जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। वह इस सीजन की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से हैं और शालिन भनोट से उनकी नजदीकियां भी उनके फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो गई हैं। साथ ही एक्ट्रेस टीना दत्ता हर हाल में अपना स्टैंड लेती नजर आती हैं और जरूरत पड़ने पर वह अपने दोस्तों का भी साथ देती हैं।
बता दें कि टीना दत्ता ने पांच साल की छोटी उम्र में ही सिस्टर निवेदिता शो से टेलीविजन पर डेब्यू किया था। उन्होंने पिता मटर संतान, दस नंबर बारी और सागरकन्या जैसी हिंदी और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने खेला जैसी बंगाली टेलीविजन सीरीज में भी काम किया है। साथ ही उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ रितुपर्णो घोष की फिल्म चोखेर बाली में भी काम किया है। इसके साथ साथ टीना दत्ता ने 2005 की पॉपुलर फिल्म परिणीता में युवा ललिता की भूमिका निभाई। इसके अलावा टीना दत्ता ने प्रसिद्ध टीवी सीरियल उतरन में इच्छा का रोल प्ले किया जिसके बाद उन्हें वाइडस्प्रेड फेम दिलाई। इसके बाद टीना कर्मफल दाता शनि और डायन में नजर आईं थी। फिलहाल प्रेजेंट में वह कलर्स टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस में दिखाई दे रही है।
बता दें कि एक्ट्रेस टीना दत्ता को लग्जरी कारों का भी बहुत शौक है और वह दो लग्जरी कार्स की मालकिन हैं।
टोयोटा फॉर्च्यूनर
टीना दत्ता की पहली कार टोयोटा फॉर्च्यूनर है, जिसकी कीमत लगभग 35 लाख है। टोयोटा फॉर्च्यूनर में 1 डीजल इंजन और 1 पेट्रोल इंजन ऑफर पर है। डीजल इंजन 2755 cc का है जबकि पेट्रोल इंजन 2694 cc का है। यह ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर फॉर्च्यूनर का माइलेज। Fortuner एक 7 सीटर 4 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 4795mm, चौड़ाई 1855mm और व्हीलबेस 2745 है।
मर्सिडीज बेंज
अभिनेत्री के ओनरशिप वाली एक और लक्ज़री कार Mercedes Benz है और इस कार की कीमत लगभग रु. 70 लाख है। मर्सिडीज-बेंज न्यू सी-क्लास 1997-2022 में 4 डीजल इंजन और 6 पेट्रोल इंजन ऑफर पर हैं। डीजल इंजन 2143 cc और 1950 cc और 2148 cc और 2200 cc का है जबकि पेट्रोल इंजन 1991 cc और 1796 cc और 1950 cc और 2996 cc और 3982 cc और 6208 cc का है। यह ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर न्यू सी-क्लास 1997-2022 का माइलेज . नई सी-क्लास 1997-2022 एक 5 सीटर 4 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 4596 मिमी, चौड़ाई 1770 मिमी और व्हीलबेस 2760 मिमी है।