×

Bigg Boss 16 Contestants Details: बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को जानें करीब से, विवादों से रहा इन सबका पुराना नाता

Bigg Boss 16 Contestants Details: आज हम आपको बीबी हाउस के हर एक कंटेस्टेंट जो इस समय घर के अंदर हैं उनसे रूबरू करवाते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 18 Oct 2022 7:07 PM IST
Bigg Boss 16
X

Bigg Boss 16 (Image Credit-Social Media)

Bigg Boss 16 Contestants Details: हर साल बिग बॉस के मेकर्स ऐसे कंटेस्टेंट्स को लेने की कोशिश करते हैं जो दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट की डोज़ दे सकें। वहीँ इस बार भी शो पर कई इंटरेस्टिंग कंटेस्टेंट्स जुड़े हैं जिनके साथ इस बार दर्शकों को काफी मज़ा आ रहा है। वहीँ बिग बॉस 16 इस समय टॉप टीआरपी के साथ सभी शोज़ को पीछे छोड़ चुका है। शो के सभी कंटेस्टेंट्स इस समय सुर्ख़ियों में हैं और हर कोई उनके बारे में हर एक पहलू जानना चाहता है। तो चलिए आज हम आपको बीबी हाउस के हर एक कंटेस्टेंट जो इस समय घर के अंदर हैं उनसे रूबरू करवाते हैं।

रैपर एमसी स्टेन (M C Stan)

M C Stan (Image Credit-Social Media)

एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख है। उनका जन्म 30 अगस्त 1999 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ था। रैपर एमसी स्टेन बिग बॉस 16 का हिस्सा हैं। वो अपने अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं और उन्हें देखना मजेदार होने वाला है। वो एक यूटूबेर हैं। स्टेन को पहचान गाने वाटा (Vatta song) से मिली थी।

निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluvaliya)

Nimrit Kaur Ahluvaliya (Image Credit-Social Media)

फेमिना मिस इंडिया मणिपुर 2018 रहीं निमृत कौर अहलूवालिया बिग बॉस 16 का हिस्सा हैं। उनका जन्म 11 दिसंबर 1994 को दिल्ली में हुआ था। छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर अहलूवालिया ने स्वास्थ्य समस्याओं के कारण इस साल की शुरुआत में डेली सोप छोड़ दिया।

टीना दत्ता (Tina Datta)

Tina Datta (Image Credit-Social Media)

उतरन फेम टीना दत्ता बीबी हाउस में काफी अच्छी तरह से गेम खेल रहीं हैं। उनका जन्म जन्म: 27 नवम्बर 1986 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था। उतरन के अलावा, टीना द्वारा किए गए कुछ अन्य लोकप्रिय शो में कर्मफल दाता शनि, खतरों के खिलाड़ी 7 और डायन शामिल हैं। उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ चोखेर बाली में भी अभिनय किया है।

​​अंकित गुप्ता (Ankit Gupta)

Ankit Gupta(Image Credit-Social Media)

उदयियन फेम फतेह उर्फ ​​अंकित गुप्ता बिग बॉस 16 के काफी इंट्रोवर्ट कंटेस्टेंट हैं फिलहाल वो धीरे धीरे सबके सामने खुल रहे हैं। अंकित गुप्ता का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ में 6 नवंबर 1988 को हुआ था। सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। अंकित ने साड्डा हक, बालिका वधू, बेगूसराय और मायावी मलिंग जैसे शो किए हैं।

सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer)

Sumbul Touqeer (Image Credit-Social Media)

टेलीविज़न एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर अपने लोकप्रिय सीरियल इमली से काफी पॉपुलर हुईं , उनका जन्म 15 November 2003 को कटनी, मध्य प्रदेश में हुआ। इमली में उन्हें फेहमान खान के साथ देखा गया। उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया लेकिन डेली सोप में एक छलांग ने दोनों अभिनेताओं को इस साल अगस्त में शो छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। इमली के अलावा, सुंबुल ने जोधा अकबर, वारिस और इशारों इशारों में जैसे लोकप्रिय टीवी शो में काम किया हैं।

अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik)

Abdu Rozik (Image Credit-Social Media)

ताजिक गायक अब्दु रोज़िक, जो एक हिंदी गीत 'इन्ना सोना' गाकर भारत में रातोंरात पॉपुलर हो गए। उनका जन्म 23 सितम्बर 2003 में गिशदरवा, जिला पंजाकेंट, तज़ाकिस्तान में हुआ था। बिग बॉस 16 में अब्दु हर दिल अज़ीज़ बन गए हैं। 19 वर्षीय अब्दु रोज़िक ने अपनी क्यूटनेस से सभी को अपना कायल बना दिया है। बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन युवा कंटेस्टेंट के नाम दुनिया के सबसे छोटे गायक का रिकॉर्ड भी है।

मान्या सिंह (Manya Singh)

Manya Singh(Image Credit-Social Media)

मान्या सिंह बिग बॉस 16 की एक कंटेस्टेंट हैं। उनका जन्म 25 मार्च 2001 को कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में जो लोग नहीं जानते हैं, उनके लिए वह 2015 में फेमिना मिस इंडिया की विजेता थीं।

अर्चना गौतम (Archana Gautam)

Archana Gautam (Image Credit-Social Media)

अर्चना गौतम एक राजनेता और बिकनी मॉडल हैं, जो अब सभी लोकप्रियता हासिल करने के लिए बिग बॉस के घर में हैं। उनका जन्म 1 सितंबर 1995 को भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। उन्होंने 2014 में मिस उत्तर प्रदेश का खिताब जीता था। अर्चना ने मंच पर खुलासा किया कि वो 2021 में उत्तर प्रदेश के पिछले चुनाव में जीती थीं।

सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma)

Soundarya Sharma (Image Credit-Social Media)

सौंदर्या शर्मा ब्यूटी विद ब्रेन हैं। जन्म 20 सितंबर 1994 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने बैचलर ऑफ डेंटल स्टडीज किया है और दिल्ली के अस्पतालों में रेजीडेंसी की पढ़ाई की है। इसके अलावा वो एमएक्स प्लेयर के रक्तांचल सीजन 2 में भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस को भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह के साथ एक रीमिक्स सॉन्ग में भी देखा गया था।

शालिन भनोट (Shalin Bhanot)

Shalin Bhanot (Image Credit-Social Media)

शालिन भनोट टेलीविजन का जाना-माना नाम है। उनका जन्म 15 नवंबर 1982 को जबलपुर,मध्य प्रदेश में हुआ था। शालीन को पहली बार रोडीज़ में देखा गया था। अभिनेता ने सात फेरे- सलोनी का सफर, दिल मिल गए, सूर्यपुत्र कर्ण और नागिन 4 सहित कई लोकप्रिय टीवी शो किए हैं। उनकी शादी दलजीत कौर से छह साल के लिए हुई थी। दोनों ने तलाक हो चुका है और उनका एक आठ साल का बेटा भी है।

शिव ठाकरे (Shiv Thakrey)

Shiv Thakrey (Image Credit-Social Media)

शिव ठाकरे बिग बॉस में नए नहीं हैं। उनका जन्म 9 सितम्बर 1989 अमरावती, महाराष्ट्र में हुआ है। अभिनेता ने बिग बॉस मराठी 2 जीता और उन्हें तीसरे सीज़न में गेस्ट के रूप में भी देखा गया। इसके अलावा, उन्होंने एमटीवी रोडीज़ राइजिंग और द एंटी सोशल नेटवर्क जैसे शो किए हैं। शिव ने म्यूजिक वीडियो में भी अभिनय किया है। शिव भी एम टीवी के पॉपुलर शो रोडीज़ में आ चुके हैं। वो वर्तमान में बिग बॉस मराठी की को-कंटेस्टेंट वीना जगताप को डेट कर रहे हैं।

प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary)

Priyanka Chahar Chaudhary (Image Credit-Social Media)

प्रियंका एक मॉडल-अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई लोकप्रिय म्यूजिक वीडियो किए हैं। प्रियंका चाहर चौधरी का जन्म राजस्थान के जयपुर में हुआ था। उन्हें असली प्रसिद्धि मी सीरियल उदयियां से जहां उन्होंने तेजो संधू की भूमिका निभाई। उन्होंने गठबंधन और ये है चाहतें जैसे टीवी शो भी किए हैं।

साजिद खान (Sajid Khan)

Sajid Khan (Image Credit-Social Media)

फिल्म निर्माता साजिद खान बिग बॉस 16 का हिस्सा हैं। साजिद कुछ समय से लाइम लाइट से गायब थे लेकिन अब वो शो में इसकी भरपाई कर रहे हैं। हाल के वर्षों में, वो अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को डेट करने के लिए चर्चा में थे और 'मी टू' के आरोपियों में से एक हैं।

गौतम विग (Gautam Vig)

Gautam Vig(Image Credit-Social Media)

गौतम विग, जिन्हें हाल ही में साथ निभाना साथिया 2 में देखा गया था, शो में खूब धमाल मचा रहे हैं। पिंजारा खुबसूरती का, तंत्र, नामकरण, और इश्क सुभान अल्लाह उनके द्वारा किए गए कुछ लोकप्रिय शो हैं। गौतम की शादी ऋचा गेरा से हुई थी लेकिन दो साल पहले उनका तलाक हो गया।

गोरी नागोरी (Gori Nagori)

Gori Nagori (Image Credit-Social Media)

सपना चौधरी की तरह, जिन्हें बिग बॉस 11 में देखा गया था, गोरी नागोरी एक डांसर हैं। वो अपने राजस्थानी गीत 'ले फोटो ले' की लोकप्रियता के बाद काफी प्रसिद्ध हुईं। बिग बॉस 16 से उन्हें सपना जितनी शोहरत मिल सकती है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story