TRENDING TAGS :
Bigg Boss 16: बिग बॉस में झगड़ा शुरू, कंटेस्टेंट सौंदर्या के साथ मजाक करने पड़ा भारी
Bigg Boss 16 Latest Update: बिग बॉस 16 के कल के एपिसोड में सौंदर्या के साथ छेड़खानी करने वाली शालिन भनोट से गौतम सिंह विग को जलन होती है।
Bigg Boss 16 Latest Update: आपको बता दें कि बिग बॉस 16 की शुरुआत बड़े जोश के साथ हुई और सीजन के लिए कंटेस्टेंट के रूप में कई पॉपुलर नाम हैं। जहां पहला 'वीकेंड का वार' एपिसोड शुक्रवार और शनिवार को टेलीकास्ट किया गया था। वहीं रविवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के परफॉर्मेंस का एनालिसिस किया गया। इसके साथ ही इस पर उन्हें अपने आइडियाज के अनुसार फैंस के सवालों का जवाब देना था। इसके अलावा शो के पहले हफ्ते में कई बॉन्ड पक रहे हैं और उनमें से एक गौतम सिंह विग और सौंदर्या शर्मा का बॉन्ड बनते देखा जा रहा है।
बता दें कि हाल ही में रविवार के एपिसोड में सौंदर्या को गार्डन एरिया में वर्कआउट करते हुए देखा गया और पास में सुंबुल और टीना बैठे थे। जहां एक्ट्रेस शालिन भनोट को सौंदर्या से बात करते देखा गया। टीना दत्ता ने उसे चिढ़ाया कि उसकी मौजूदगी के कारण ट्रेडमिल काम नहीं कर रहा है। इसलिए जब इसने काम करना शुरू किया तो टीना कहती हैं, 'किस तो बनता है'। सौंदर्या ने उनके गाल पर किस किया। वहीं इस दौरान गौतम वहां पहुंच जाता है और जब उसे इस सब चीजों के बारे में पता चलता है तो वह चिढ़ जाता है। उन्होंने कमरे में टीना से कहा कि उन्हें इस तरह का मजाक पसंद नहीं है क्योंकि वह बहुत ही 'बेसिक और देसी' हैं।
बाद में उसने शालिन से भी कहा कि वह सौंदर्या के साथ बेवकूफ बन रहा है क्योंकि उसके मन में उसके लिए भावनाएं हैं। गौतम ने उनसे पूछा कि क्या उनके बीच कुछ है, लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया और कहा कि वह अभी कन्फर्म नहीं हैं। वह इस बात से परेशान थे कि शालिन उसके साथ छेड़खानी कर रहें थें, यह जानते हुए भी कि उसके मन में सौंदर्या के लिए कुछ है। तब शालिन ने बताया कि टीना ने ही गाल पर किस करने के लिए इंस्पायर्ड किया। वहीं टीना को आश्चर्य हुआ और उसने कहा कि वह सिर्फ मजाक कर रही थी और शालिन को चेतावनी दी कि वह सब कुछ उस पर न डालें। उसने कहा कि उसने केवल सुंबुल को यह दिखाने के लिए उन्हें वो सब करने के लिए कहा था वरना शालिन को उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है।