×

Bigg Boss 16 Day 28 Promo: अंकित गुप्ता और सुंबुल तौकीर के बेकार परफॉर्मेंस के लिए सलमान खान के कंटेस्टेंट्स की जमकर खबर ली

Bigg Boss 16 Day 28 Promo: बिग बॉस 16 के होस्ट सलमान खान डेंगू से उबरने के बाद शो में लौट आए हैं और उन्होंने कंटेस्टेंट्स के इनैक्टिव और अनफेयर बिहेवियर के लिए उन्हें जमकर फटकार लगाई।

Anushka Rati
Published on: 28 Oct 2022 7:20 PM IST
Bigg Boss 16 Day 28 Promo: अंकित गुप्ता और सुंबुल तौकीर के बेकार परफॉर्मेंस के लिए सलमान खान के कंटेस्टेंट्स की जमकर खबर ली
X

Bigg Boss 16 Day 28 Promo (image: social media)

Bigg Boss 16 Day 28 Promo: आपको बता दें कि टीवी का सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। बता दे कि बिग बॉस के कांच की दीवार वाले घर में सभी कंटेस्टेंट्स को एंट्री किए 3 हफ्ते हो चूकें हैं। जहां इन 3 हफ्तों में हमने यह देखा कि घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे से आए दिन झगड़े तर्क वितर्क और बेफिजूल की बात पर लड़ना झगड़ना ही होता रहा है। इसके अलावा बिग बॉस के कई बार टोकने के बावजूद भी घर के सभी कंटेस्टेंट आए दिन घर के अहम नियम का उल्लंघन करते भी नजर आते हैं। बता दें कि पिछले वीकेंड के एपिसोड में होस्ट सलमान खान को नहीं देखा गया था क्योंकि बिग बॉस के होस्ट सलमान खान की डेंग्यू से तबीयत तबीयत खराब हो चुकी थी जिसकी वजह से वह बिग बॉस के पिछले वीकेंड का वार होस्ट नहीं कर पाए थे। बता दें कि सलमान खान की जगह उनके इस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर ने उठाई थी। हालांकि सलमान खान की तबीयत अब पूरी तरह ठीक हो चुकी है और वह अपने काम पर वापस लौट चुके हैं चाहे वह बिग बॉस को होस्ट करने की हो या फिर अपने अपकमिंग मूवीज की शूटिंग करनी हो।

कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर बिग बॉस 16 के आज के शुक्रवार का वार एपिसोड का एक नया प्रोमो शेयर किया है। जहां इस प्रोमो मैं हमने यह देखा कि सलमान खान ने बिग बॉस में खेल नहीं खेलने के लिए सुंबुल तौकीर पर निशाना साधते हुए उन्हें काफी डांट फटकार लगाते हैं। सलमान खान सुंबुल तौकीर से यह कहते हैं कि दर्शकों को तुम दिखाई नहीं दे रही हो। सुंबुल इस घर में आपने क्या किया यहां से तो बड़ी बड़ी बातें करके गई थी कि मैं बड़ी स्ट्रांग हूं इस घर में आप दिख नहीं रही हो। मां-बाप की बात भी नहीं सुनती हो तुम। दिखाउ में आपको कैसी हो तुम?" सलमान फिर उसे लिविंग एरिया से बेडरूम में जाने के लिए कहते हैं और उससे कहते हैं कि दर्शकों ने उसे इस तरह देखा है।

वहीं इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, "सलमान खान का कहना है की सुंबुल नहीं दे रही है अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस। अब कैसे जीतेगी वो सबका दिल? देखिए #बिगबॉस16 सोमवार-शुक्र रात 10 बजे और सत-सूर्य रात 9.30 बजे, सिरफ बराबर। कभी भी @voot पर।"

सुंबुल के बाद, सलमान खान ने एक स्टैंड नहीं लेने के लिए, उनके कमजोर कम्युनिकेशन के लिए और दूसरों की तरह खेल नहीं खेलने के लिए अंकित गुप्ता की भी क्रिटिसाइज किया। चैनल द्वारा अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए प्रोमो में, सलमान ने अंकित से पूछा, "मिस्टर अंकित इस शो में आप क्यों आए हो?" अंकित जवाब देता है, "जीतने दिखाओ।" सलमान फिर कहते हैं, "किसी में मुझे विश्वास नहीं दिख रहा है। आपको किडनैप किया गया? क्या आपको आके बोला पैसे मत लेना? यह रवैया क्या है? हमको ऐसा क्यों महसूस हो रहा है अंकित की आपको याह नहीं में रहना? ये यह किसी काम का नहीं है। क्या कहा जाने वाला है? लूसर? क्विटर?"

इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, "अंकित की खामोशी पर उठे सलमान ने देखा, और किस्की क्लास ली जाएगी इस #शुक्रवार कावर? देखिए #बिगबॉस16 सोम-शुक्र रात 10 बजे और सत-सूर्य रात 9.30 बजे, कोई भी समय। @वूट।"

फिलहाल बिग बॉस 16 के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट हैं टीना दत्ता, निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दु रोजिक, शिव ठाकरे, गौतम सिंह विग, गोरी नागोरी, सुंबुल तौकीर, और सौंदर्या शर्मा। इन्हीं में से एक कंटेस्टेंट अपकमिंग शनिवार का वार एपिसोड में शो को अलविदा कहेगा।

इसके साथ ही कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी अपकमिंग फिल्म फोन भूत का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस 16 की शोभा बढ़ाएंगे। तीनों शो के मंच पर होस्ट सलमान खान के साथ शामिल होंगे और यह एपिसोड मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरा होगा।

बता दें कि शो का पहला एलिमिनेशन तब हुआ जब पॉपुलर अभिनेत्री श्रीजिता डे को शनिवार का वार स्पेशल एपिसोड में घर से बेदखल कर दिया गया। पिछले शनिवार का वार स्पेशल एपिसोड में कंटेस्टेंट मान्या सिंह को शो को अलविदा कहना पड़ा और वह घर से बेघर हो गईं। अब बिग बॉस के घर में बंद कंटेस्टेंट हैं टीना दत्ता, शालिन भनोट, गौतम सिंह विग, सुंबुल तौकीर, शिव ठाकरे, सौंदर्या शर्मा, निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दु रोजिक, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, गोरी नागोरी और साजिद खान। बिग बॉस 16 शनिवार, 1 अक्टूबर को शुरू हुआ और हर सप्ताह के दिन रात 10 बजे और हर शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे टेलीकास्ट होगा।




Anushka Rati

Anushka Rati

Next Story