TRENDING TAGS :
Bigg Boss 16 Day 8: बिग बॉस में आई रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता, सलमान खान के साथ खेला गेम
Bigg Boss 16 Day 8 Weekend Ka Vaar: फिल्म गुड बाय को प्रमोट करने आई रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता का शो के होस्ट सलमान खान ने स्वागत किया।
Bigg Boss 16 Day 8 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 16 के 8 दिन यानी के शनिवार का वार में अपनी फिल्म गुड बाय को प्रमोट करने आई रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता का शो के होस्ट सलमान खान ने स्वागत किया। इसके साथ ही सलमान ने रश्मिका और नीना गुप्ता के साथ एक दिलचस्प गेम खेला जहां तीनों काफी खुश नजर आए।
बिग बॉस 16 अपने लॉन्च के बाद से सबसे चर्चित शो बन गया है। जहां होस्ट के रूप में बॉलीवुड स्टार सलमान खान और कंटेस्टेंट्स के रूप में डिफरेंट और जाने-माने नामों के साथ, यह शो पूरी तरह से एंटरटेनिंग होने का वादा करती है। वहीं वीकेंड के वार एपिसोड में जो पहले शनिवार और रविवार को टेलीकास्ट होता था, वो अब शुक्रवार और शनिवार को ट्रांसफरेड कर दिया गया है। जहां शुक्रवार के एपिसोड की शुरुआत घर के अंदर सलमान खान की ग्रैंड एंट्री के साथ हुई। वही अब अपकमिंग एपिसोड के लिए, सलमान खान दो अभिनेत्रियों नीना गुप्ता और रश्मिका मंदा का ग्रैंड वेलकम करते नजर आएंगे।
बता दें कि वीकेंड स्पेशल एपिसोड के हालिया प्रोमो के मुताबिक, सलमान खान शो में फिल्म के कलाकारों का वेलकम करते नजर आ रहे हैं। जहां रश्मिका व्हाइट क्रॉप टॉप, फ्लेयर्ड ट्राउजर और फ्लोई श्रग सेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं सदाबहार सुंदरता नीना गुप्ता रेड साड़ी में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं। बता दें कि एपिसोड में, सलमान खान और एक्ट्रेस रश्मिका एक मजेदार गेम खेलते हुए दिखाई देते हैं, जहां उन्हें हेडफ़ोन पर तेज़ संगीत सुनना होता है और यह समझना होता है कि दूसरा व्यक्ति अपने होठों के साथ क्या कह रहा है।
इसके साथ ही रश्मिका मंदाना ने भी सलमान खान और नीना गुप्ता के साथ बिग बॉस के घर के प्रतियोगियों के साथ पुष्पा के अपने पॉपुलर सॉन्ग 'सामी' पर डांस किया। साथ ही कंटेस्टेंट एमसी स्टेन, अंकित गुप्ता और अब्दु रोज़िक ने भी उनकी फिल्म के मोस्ट पॉपुलर डायलॉग को फिर से बनाया।
इसके साथ ही कलर्स ने इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इन मस्ती भरे मोमेंट्स से बनेगा शनिवार और भी शानदार। एंटरटेनमेंट का डबल डोज लेकर आ रहे हैं हम आज।"
इसके साथ ही अगर हम बिग बॉस की बात करे तो,बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट टीना दत्ता, शालिन भनोट, गौतम सिंह विग, सुंबुल तौकीर, शिव ठाकरे, श्रीजिता डे, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा, निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दु रोज़िक, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, एमसी स्टेन, अर्चना, गौतम, गोरी नागोरी और साजिद खान हैं। बिग बॉस 16 शनिवार, 1 अक्टूबर से शुरू हुआ और हर सप्ताह के दिन रात 10 बजे और हर शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे टेलीकास्ट होगा।