TRENDING TAGS :
Bigg Boss 16: अभिनव शुक्ला ने कंटेस्टेंट्स को दी ये हिदायद, बोले सफल रहे एक्स कंटेस्टेंट्स की न करें नक़ल
Bigg Boss 16 Latest Update: बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला ने बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स को नसीहत देते हुए कहा है कि वो किसी पूर्व कंटेस्टेंट को फॉलो न करें बल्कि अपना गेम खेलें।
Bigg Boss 16: बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला ने बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स को नसीहत देते हुए कहा है कि वो किसी पूर्व कंटेस्टेंट को फॉलो न करें बल्कि अपना गेम खेलें। वहीँ आपको बता दें कि अभिनव ने किसी कंटेस्टेंट का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि वो किसी भी पूर्व-सफल कंटेस्टेंट की तरह बनने की कोशिश न करें। उनके इस बयान पर फैंस भी रियेक्ट करते दिख रहे हैं उनका मानना है कि उन्होंने ये बात या तो शालिन भनोट या प्रियंका चाहर चौधरी के लिए ही बोली होगी। आइये विस्तार से जानते हैं कि आखिर क्या कहा अभिनव ने।
बिग बॉस 16 धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। कुछ कंटेस्टेंट्स जैसे प्रियंका चाहर चौधरी, अब्दु रोज़िक, टीना दत्ता, शालिन भनोट, अर्चना गौतम और अन्य विभिन्न कारणों से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। इस बार का सीजन बिग बॉस 14 या 15 के विपरीत नज़र आ रहा है। सीजन 16 दर्शकों को पर्याप्त मसाला देने पर केंद्रित लगता है। हर सीजन के दौरान फैंस को लगता है कि कोई एक कंटेस्टेंट पिछले सीजनस से किसी को कॉपी करने की कोशिश कर रहा है। ये बिग बॉस 13 के बाद से शुरू हुआ है जहां सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज और शहनाज गिल जैसे कंटेस्टेंट्स ने फैंस के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी थी। इस साल लोग शिव ठाकरे की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से कर रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि प्रियंका चाहर चौधरी काफी हद तक रुबीना दिलाइक जैसी हैं।
इन सबके बीच अभिनव शुक्ला ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने ट्वीट किया है, "मेरे सभी मीडिया मित्रों के लिए: "मैं बिग बॉस नहीं देख रहा हूं इसलिए मैं वास्तव में इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। कंटेस्टेंट्स के लिए बस एक टिप देना चाहूंगा कि वो इसका हिस्सा बनने से पहले इसे बहुत अधिक न देखें, जिससे आप एक वास्तविक और बिना पूर्वाभ्यास के परफॉर्म कर पाते हैं। साथ ही आप किसी सफल पूर्व कंटेस्टेंट की तरह भूमिका न निभाएं!"
हालांकि अभिनव ने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन कुछ फैंस का मानना है कि उनका इशारा प्रियंका चाहर चौधरी की तरफ है जो उनके विरोधियों के अनुसार बहस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।