TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Archana Gautam: अर्चना गौतम की जान को खतरा, महाराष्ट्र सरकार से की सिक्योरिटी की मांग

Archana Gautam: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्चना गौतम अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए महाराष्ट्र सरकार से सिक्योरिटी मुहैया कराने का अनुरोध किया है।

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 11 Oct 2023 11:48 AM IST (Updated on: 11 Oct 2023 1:08 PM IST)
Archana Gautam: अर्चना गौतम की जान को खतरा, महाराष्ट्र सरकार से की सिक्योरिटी की मांग
X

Archana Gautam (Photo- Social Media)

Archana Gautam: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्चना गौतम किसी ना किसी कारणवश अक्सर ही सुर्खियों में बनीं रहती हैं, लेकिन इन दिनों वह विवादों में फंसी हुईं हैं। हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर उनके साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद से वह अपने लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहीं हैं। वहीं अब उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए महाराष्ट्र सरकार से सिक्योरिटी मुहैया कराने का अनुरोध किया है।

अर्चना गौतम महाराष्ट्र सरकार से की सिक्योरिटी की मांग

कुछ दिनों पहले को ही बात है अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कुछ लोगों ने मार पीट की थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें साफ साफ नजर आ रहा था कि किस तरह कुछ कार्यकर्ताओं ने अर्चना और उनके पिता के साथ बदसलूकी की थी। इसके बाद अर्चना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पूरी आपबीती सुनाई थी। वहीं अब इस घटना में एक नया अपडेट सामने आया है, दरअसल अर्चना गौतम ने अब महाराष्ट्र सरकार से सिक्योरिटी मांगी है।



अर्चना गौतम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "आज 10.10.2023 इस निवेदन पत्र के माध्यम से मै महाराष्ट्र सरकार @CMOMaharashtra से व @MumbaiPolice से अनुरोध करती हूँ, की मुझे Police-Protection मुहिया कराई जाए जिससे मै 09.10.2023 को दी गई रजिस्टर्ड पुलिस कंप्लेंट पर अपना डिटेल्ड स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाने दिल्ली जा सकूँ। मुझ पर और मेरे पिताजी पर हुए जानलेवा हमले की डिटेल्ड जानकारी मै @DelhiPolice को दे सकूँ। मैं अपनी सहेली producer @SoniChandni1 के सपोर्ट व Falcon Legal Advocate @adv_suhail की लीगल एडवाइस पर 12.10.2023 को मुंबई से दिल्ली अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाने जाउंगी। कृपया मामले पर गंभीरता से संज्ञान लें।" इसी के साथ ही अर्चना गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है।


6 साल के लिए पार्टी से बाहर हो चुकीं हैं अर्चना गौतम

अर्चना गौतम को 6 साल तक के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी ने अर्चना गौतम पर कई आरोप लगाए थे, साथ ही यह भी बताया कि अर्चना गौतम को अनुशासनहीनता के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और इसी वजह से उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया।


अर्चना गौतम वर्कफ्रंट

अर्चना गौतम "बिग बॉस 16" का हिस्सा बनकर पूरे देशभर में अपनी पहचान बना चुकीं हैं। कभी अपनी लड़ाई तो कभी अपने मजेदार अंदाज के चलते अर्चना ने बिग बॉस के घर में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। इसके बाद वह "खतरो के खिलाड़ी" में नजर आईं, साथ ही हाल ही में एक हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दीं थीं।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story