×

Priyanka Chahar Chaudhary की वेब सीरीज का ऐलान, देखें फर्स्ट लुक और रिलीज डेट

Das June Kii Raat Release Date: अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस बेसब्री से उनके नए प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहें हैं, और अब जाकर उनका इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि अभिनेत्री की वेब सीरीज का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।

Shivani Tiwari
Published on: 26 July 2024 12:31 PM IST (Updated on: 26 July 2024 1:45 PM IST)
Das June Kii Raat Release Date
X

 Das June Kii Raat Release Date (Photo- Social Media)

Priyanka Chahar Chaudhary Web Series: अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस बेसब्री से उनके नए प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहें हैं, और अब जाकर उनका इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि अभिनेत्री की वेब सीरीज का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। जी हां! लंबे समय से खबरें थीं कि प्रियंका चाहर चौधरी किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहीं हैं, आखिरकार अब उन्होंने ऑफिशियल तौर पर ऐलान कर दिया है। प्रियंका चाहर चौधरी की वेब सीरीज का नाम "दस जून की रात" है, आइए आपको इस वेब सीरीज के बारे में डिटेल में बताते हैं।

प्रियंका चाहर चौधरी करेंगी ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू (Priyanka Chahar Chaudhary OTT Debut Series)

प्रियंका चाहर चौधरी को आपने अब तक सिर्फ छोटे पर्दे पर देखा था, लेकिन अब वह बड़े पर्दे पर भी धमाका करने की तैयार हैं। जी हां! प्रियंका बहुत जल्द अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी, उनकी पहली वेब सीरीज से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है। प्रियंका चाहर चौधरी की डेब्यू सीरीज का नाम "दस जून की रात" है, साथ ही इस सीरीज का फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया है।

बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी की ये सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। जियो सिनेमा के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर ही "दस जून की रात" का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "सबका शनि भारी होने वाला है। दस जून की रात 4 अगस्त से जियो सिनेमा प्राइम पर स्ट्रीम करेगी।"

दस जून की रात ट्रेलर (Das June Kii Raat Trailer)

प्रियंका चाहर चौधरी की सीरीज "दस जून की रात" का ट्रेलर भी सामने आ चुका है। यहां देखें -

दस जून की रात स्टार कास्ट (Das June Kii Raat)

जियो सिनेमा की अपकमिंग सीरीज "दस जून की रात" में प्रियंका चाहर चौधरी के अलावा तुषार कपूर, शान ग्रोवर, मंजीत सचदेव जैसे कलाकार हैं। वहीं यदि "दस जून की रात" के फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें तो प्रियंका चाहर चौधरी उसमें खुश दिखाई दे रहीं हैं, जबकि तुषार कपूर कान पकड़ कर सॉरी का एक्सप्रेशन दे रहें हैं। पोस्टर बेहद इंट्रेस्टिंग लग रहा है। "दस जून की रात" का पहला चैप्टर 4 अगस्त से जियो सिनेमा पर आप देख सकेंगे।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story