TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bigg Boss 16 Grand Finale: बिग-बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन, सीजन 1 से अभी तक इन लोगों को मिली चमचमाती ट्रॉफी

Bigg Boss 16 Grand Finale: बिग-बॉस टेलीविजन का बहुत जाना-माना शो है। बिग-बॉस के शो की शुरूआत सन् 2006 में हुई थी। तब से अभी तक 2023 तक बिग बॉस के 16 सीजन आ चुके हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 13 Feb 2023 10:52 AM IST
bigg boss mc stan
X

बिग-बॉस फाइनलिस्ट (फोटो- सोशल मीडिया)

Bigg Boss Winners List: बिग-बॉस भारत का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला रियलिटी शो है। साल में 3 से 4 महीने के लिए आने वाले इस शो को दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। शुरूआत में इस शो में 14 से 15 कंटेस्टेंट बिग-बॉस के बेहद सुंदर और लग्जरी घर में रहने के लिए आते हैं लेकिन शो के फाइनल तक सिर्फ यानी फिनाले में 5 ही कंटेस्टेंट बचते हैं जिनमें से एक उस सीजन का विनर होता है। इस बार बिग-बॉस सीजन 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को था। जिसमें एमसी स्टैन ने बिग-बॉस सीजन 16 विनर का खिताब जीता है। इस बार इनाम की राशि 21 लाख 80 हजार रुपए है, जोकि बिग-बॉस विनर एमसी स्टैन के नाम हो गई।

बिग-बॉस टेलीविजन का बहुत जाना-माना शो है। बिग-बॉस के शो की शुरूआत सन् 2006 में हुई थी। तब से अभी तक 2023 तक बिग बॉस के 16 सीजन आ चुके हैं। सबसे पहला बिग-बॉस सीजन 1 सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होता था। जिसे बॉलीवुड एक्टर अर्शद वारसी होस्ट करते थे। इसी कड़ी में आइए आपको बिग-बॉस सीजन 1 से 16 तक के विनर्स के बारे में बताते हैं।

बिग-बॉस के अब तक के विनर्स

बिग-बॉस सीजन 1 विनर
Bigg Boss 1 Winner

(Image Credit- Social Media)

राहुल रॉय (एक्टर)

विजेता के तौर पर राहुल रॉय को एक ट्रॉफी और 1 करोड़ रुपए इनाम की राशि दी गई थी।

बिग-बॉस सीजन 2 विनर
Bigg Boss 2 Winner

(Image Credit- Social Media)

आशुतोष कौशिक

आशुतोष को इनाम में 1करोड़ रुपए मिले थे।

बिग-बॉस सीजन 2 को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था।

बिग-बॉस सीजन 3 विनर
Bigg Boss 3 Winner

(Image Credit- Social Media)

विंदू दारा सिंह

विंदू दारा के विजेता घोषित होने पर इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपए मिले थे।

बिग-बॉस सीजन 3 को बिग बी अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था।

बिग-बॉस सीजन 4 विनर
Bigg Boss 4 Winner

(Image Credit- Social Media)

श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी को सीजन 4 में इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपए मिले थे।

बिग-बॉस सीजन 4 को पहली बार सलमान खान ने होस्ट किया था।

बिग-बॉस सीजन 5 विनर
Bigg Boss 5 Winner

(Image Credit- Social Media)

जूही परमार

जूही परमार को इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपए मिले थे।

इस सीजन में संजय दत्त और सलमान खान दोनों ने शो होस्ट किया था।

बिग-बॉस सीजन 6 विनर
Bigg Boss 6 Winner

(Image Credit- Social Media)

उर्वशी ढोलकिया (‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल में कोमोलिका का किरदार निभाया)

उर्वशी ढोलकिया को सीजन 6 में इनाम में ट्रॉफी और 50 लाख रुपये मिले थे।

बिग-बॉस सीजन 7 विनर
Bigg Boss 7 Winner

(Image Credit- Social Media)

गौहर खान

इनाम के तौर पर गौहर खान को एक ट्रॉफी और 40 लाख रुपये मिले थे।

बिग-बॉस सीजन 8 विनर
Bigg Boss 8 Winner

(Image Credit- Social Media)

गौतम गुलाटी ('दीया और बाती हम’ फेम एक्टर)

गौतम गुलाटी को एक ट्रॉफी और 50 लाख रुपये इनाम में मिले थे।

बिग-बॉस सीजन 9 विनर
Bigg Boss 9 Winner

(Image Credit- Social Media)

प्रिंस नरूला

प्रिंस नरूला को 35 लाख रुपये की राशि इनाम में मिली थी।

बिग-बॉस सीजन 10 विनर
Bigg Boss 10 Winner

(Image Credit- Social Media)

मनवीर गुर्जर (कॉमनर्स)

मनवीर गुर्जर को इनाम के तौर पर ट्रॉफी और 40 लाख रुपये मिले थे।

मनवीर ने इनाम राशि में से 20 लाख रुपये शो के होस्ट सलमान खान की चैरिटी संस्था ‘बींग ह्यूमन’ को दान के रूप में दे दिए थे।

बिग-बॉस सीजन 11 विनर
Bigg Boss 11 Winner

(Image Credit- Social Media)

शिल्पा शिंदे ('भाभीजी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस)

शिल्पा शिंदे को इनाम के तौर पर एक ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए की इनामी राशि मिली थी।

बिग-बॉस सीजन 12 विनर
Bigg Boss 12 Winner

(Image Credit- Social Media)

दीपिका कक्कड़ (‘ससुराल सिमर का’ टीवी सीरियल फेमस एक्ट्रेस)

दीपिका कक्कड़ को इनाम के तौर पर 30 लाख रुपए मिले थे।

बिग-बॉस सीजन 13 विनर
Bigg Boss 13 Winner

(Image Credit- Social Media)

दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला

सीजन 13 में इनाम के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला को 40 लाख रुपए मिले थे।

बिग-बॉस सीजन 14 विनर
Bigg Boss 14 Winner

(Image Credit- Social Media)

रुबीना द‍िलैक

रुबीना दिलैक को एक ट्रॉफी के साथ 36 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले थे।

बिग-बॉस सीजन 15 विनर
Bigg Boss 15 winner

(Image Credit- Social Media)

तेजस्वी प्रकाश

इनाम के तौर पर एक ट्रॉफी के साथ 40 लाख इनामी राशि मिली थी।

बिग-बॉस सीजन 16 विनर
Bigg Boss 16 winner

(Image Credit- Social Media)

एमसी स्टेन

एमसी स्टेन को एक बिग-बॉस ट्रॉफी और इनाम में 21 लाख 80 हजार रुपए मिले थे।





\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story