TRENDING TAGS :
Bigg Boss 16 में कौन होगा सबसे स्ट्रॉंग कंटेस्टेंट, पहले दिन में ही पता लग गया
Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 कल टेलीकास्ट हुआ है।
Bigg Boss 16 Latest Update: कलर्स टीवी का सबसे पॉपुलर और फेमस शो बिग बॉस जिसे एक कंट्रोवर्सी शो भी कहा जाता हैं, वहीं कलर्स के मेकर्स ने इस बार के बिग बॉस 16 सीजन को पिछले सभी सीजंस से कई ज्यादा दिलचस्प और एक्साइटिंग होने की बात कही हैं। वहीं महीनों की बेसब्री और दर्शकों के इंतजार को खत्म कर बिग बॉस सीजन 16 कल टेलीकास्ट हुआ है। जहां मेकर्स ने इसके प्रीमियर को दो भागों में बाटने की बात कही थी उसे मराठी बिग बॉस के ग्रांड फिनाले की वजह से पोजपोंड कर सलमान खान के शो बिग बॉस 16 के सभी कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की एक बार में ही घर में एंट्री करवा दी गई है।
आपको बता दें कि बिग बॉस 16 का घर पिछले सभी सीजन के घर से कई ज्यादा सुंदर और आलीशान रखा गया है वहीं इस घर का सर्कस थीम हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचने में बेहद कामयाब हुआ है। वहीं शो में आए सभी कंटेस्टेंट्स काफी स्ट्रेट फॉरवर्ड हैं तो साथ ही कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं जो स्ट्रेट फॉरवर्ड होने के साथ साथ काफी एरोगेंट भी हैं।
इस बीच अगर हम बात करें शो में आए सभी कंटेस्टेंट्स में सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट की तो अब तक हमने शो में चल रहीं जितने भी हलचल और कंटेस्टेंट्स के बीच की बात चीत को देखा और सुना है उससे तो ये पता चलता हैं की शो में आई एक कंटेस्टेंट अर्चना गौतम को देखकर ये साफ जाहिर होता है की वो एक बेबाक और और अपना स्टैंड लेने में पीछे नहीं रहेंगी। वो एक ऐसी शख्सियत हैं जो खुद के लिए भी बोलेंगी और दूसरों के लिए भी बोलेंगी। उनकी एक दमदार पर्सनेलिटी हैं जिससे कुछ लोग हो सकता है की उनसे दूरी बनाए तो कुछ लोग उनसे दोस्ती भी करना चाहे।
खैर अभी तो बिग बॉस 16 का ये युद्ध शुरू हुआ है अब ये देखना काफी मजेदार होगा की कौन किस पर कितना भारी पड़ता है और कौन से कंटेस्टेंट खुद को बाकी कंटेस्टेंट के हाथो इस्तेमाल होने देता है। किसकी किस से दोस्ती होगी और कौन किसका दुश्मन बनेगा।