×

Bigg Boss 16: राजीव अदातिया ने टीना दत्ता और शालीन भनोट को लताड़ा, बोले 'आप लोगों को शर्म आनी चाहिए!'

Bigg Boss 16 Latest Episode: बिग बॉस 16 के पिछले एपिसोड को देखने के बाद राजीव अदातिया काफी भड़क गए और उन्होंने टीना दत्ता एमसी स्टैन और शालीन भनोट को जमकर खरी खोटी सुना डाली।

Shweta Srivastava
Published on: 14 Nov 2022 2:37 PM IST
Bigg Boss 16
X

Bigg Boss 16 (Image Credit-Social Media)

Bigg Boss 16 Latest Episode: बिग बॉस 16 को भले की काफी लोग पसंद कर रहे हैं लेकिन शो पर कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं जो अपनी भाषा से ही इतना कुछ बोल जाते हैं कि उन्हें बल का प्रयोग करने की ज़रूरत ही नहीं। अर्चना गौतम शो ने लड़ाई के दौरान भले ही शिव ठाकरे हमला किया जिसके बाद उन्हें बिग बॉस ने सजा भी दी लेकिन शो पर ज़ुबानी जंग किसी हमले से कम नहीं अर्चना ने तो शिव से और बिग बॉस से माफ़ी मांग कर फिर से शो पर अपनी जगह बना ली लेकिन शो के बाकि कई कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने अपनी ख़राब बोली के चलते फैंस के दिलों में अपनी छवि ख़राब कर दी है। जिनमे टीना दत्ता, एम. सी स्टेन, शालीन भनोट, निमृत अहलूवालिया शामिल हैं। इसी के चलते राजीव अदातिया ने इन सबको फटकार भी लगाई है।

बिग बॉस 16 के पिछले एपिसोड को देखने के बाद राजीव अदातिया काफी भड़क गए और उन्होंने टीना दत्ता एमसी स्टैन और शालीन भनोट को जमकर खरी खोटी सुना डाली। राजीव ने इन कंटेस्टेंट्स की बोली को लेकर ट्वीट किया और उनकी इस तरह की भाषा पर कमेंट किया। शो की टीआरपी भले ही काफी ज़्यादा है लेकिन शो खत्म होते होते लगता है कई लोग अपना असली चेहरा सामने ले आएंगे जो काफी हद तक सामने आने भी लग गया है। शो पर बने रहने के लिए ये कंटेस्टेंट्स किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। जहाँ ज़ुबानी जंग पर हद से आगे बढ़ने के लिए बिग बॉस भी इन्हे कई बार चेतावनी दे चुकें हैं वहीँ कंटेस्टेंट एक दूसरे के लिए बुरा भला बोलने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।

राजीव अदातिया ने घर में मौजूद विशेषकर तीन कंटेस्टेंट्स पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है उन्होंने लिखा है," जो मुझे सबसे ज़्यादा परेशान कर रही है वो टीना दत्ता हैं। उन्होंने अब्दू और निमृत के सामने कई बातें कही और हैरानी की बात ये है कि उन दोनों ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। टीना तुम आगे से कभी मत कहना कि तुम औरत के लिए कड़ी होती हो, ये सब एक मज़ाक है तुम्हारे लिए। शर्म आनी चाहिए तुमको...।'

इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमे उन्होंने एमसी स्टैन को उनके शो पर व्यव्हार के लिए काफी कुछ कहा उन्होंने लिखा ," बिग बॉस के घर के अंदर चल का मतलब है दफा हो जाओ! इसका मतलब ये नहीं है कि मेरे साथ आओ मुझे तुम बहुत पसंद हो और तुम्हे इसका मतलब अच्छी तरह से पता भी है फिर भी तुम लाइमलाइट पाने के लिए ये सब कर रहे। और बेहद खराब ढंग से। एमसी स्टैन तुम एक औरत से इस तरह से बात नहीं कर सकते।'

इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमे कंटेस्टेंट शालीन भनोट की क्लास ली। उन्होंने लिखा,"शालीन तुमने जैसे गौतम से बात की वो बेहद निंदनीय है। जनानी, मर्दानगी चली जाएगी , नल्ला क्या मतलब क्या है? और एमसी स्टैन बोल रहे हैं कि ये लड़की सिगरेट पीती है। बोल रहा है कितने बॉयफ्रेंड चाहिए? कैसे ये लोग बात कर रहे और फिर ये अर्चना पर उंगलियां उठाते हैं।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story