TRENDING TAGS :
Bigg Boss 16: बॉबी डार्लिंग ने शो पर आने ले लिये किये कई जतन, फिर भी नहीं माने मेकर्स, जानिए वजह
Bigg Boss 16: क्या आप जानते हैं कि बॉबी डार्लिंग इस शो में जगह पाने के लिए कई सालों से कोशिश में हैं लेकिन हर बार उनकी ये कोशिश नाकामयाब हो जाती। आइये जानते हैं क्या है पूरा माजरा।
Bigg Boss 16: 'बिग बॉस' टेलीविजन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह इसका 16वां सीजन होगा। 27 सितंबर को, सलमान खान ने मीडिया से बातचीत की जहां उन्होंने आगामी सीज़न के बारे में बात की। दर्शक भी शो को लेकर काफी ज़्यादा एक्ससाइटेड नज़र आ रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉबी डार्लिंग इस शो में जगह पाने के लिए कई सालों से कोशिश में हैं लेकिन हर बार उनकी ये कोशिश नाकामयाब हो जाती। आइये जानते हैं क्या है पूरा माजरा।
बॉबी ने इस साल भी बिग बॉस में जाने की कई कोशिश की थी। वो 'बिग बॉस' की टीम तक भी पहुंची, जिसमें उसके अधिकारी भी शामिल थे, जिनके नंबर उनके पास थे। लेकिन अफसोस! बॉबी, को चैनल ने कास्ट नहीं किया लेकिन इसके पीछे क्या वजह थी ये अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है। वो अंदर जाने के लिए काफी उत्सुक थी, लेकिन उन्हें हर बार टालमटोल कर जवाब दिया गया।
बॉबी डार्लिंग शो के बहुत बड़े फैन हैं। वो 'बिग बॉस' का लगभग हर एपिसोड देखते हैं और हर साल इस समय यानि कास्टिंग के दौरान उन्हें अक्सर निराशा ही हाथ लगती है। उनका मानना ये है कि वो इस रियलिटी शो में प्रवेश करने के लिए पर्याप्त लोगों को नहीं जानती है। इस बार बॉबी ने एड़ी चोटी का ज़ोर भी लगा दिया लेकिन बात नहीं बनी। बॉबी से संपर्क करने पर, उन्होंने बताया, "नहीं हुआ मेरा 'बिग बॉस 16' के लिए।" आपको बता दें बॉबी इसके पहले भी शो का हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन उस समय सलमान खान शो को होस्ट नहीं करते थे।
गौरतलब है कि मंगलवार, 27 सितंबर, 2022 को, मुंबई में ताज लैंड्स एंड में बिग बॉस 16 के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी जहां सलमान खान ने खुद 18 वर्षीय तजाकिस्तान गायक अब्दु रोज़िक के नाम का खुलासा पहले कंटेस्टेंट के रूप में किया।
बिग बॉस 16 का प्रीमियर कलर्स टीवी पर 1 अक्टूबर 2022 को होगा।