×

Bigg Boss 16: मासूम चेहरों के पीछे छुपा है इनका असली चेहरा, बिग बॉस में कुछ शातिर कंटेस्टेंट्स का पहरा

Bigg Boss 16 Latest Episode: इस बार बिग बॉस 16 के घर में कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो सकल से बेहद मासूम है और बातों से चासनी पर खेल की बात आए तो इनसे खतरनाक कोई नहीं।

Anushka Rati
Published on: 3 Oct 2022 3:18 PM IST
Bigg Boss 16: मासूम चेहरों के पीछे छुपा है इनका असली चेहरा, बिग बॉस में कुछ शातिर कंटेस्टेंट्स का पहरा
X

Bigg Boss 16 (image: social media)

Bigg Boss 16 Latest Episode: जैसा की आप सभी जानते हैं की कलर्स टीवी के मोस्ट अवेटेड और मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 का एक शानदार प्रीमियर के साथ आगाज हो चुका है। वहीं हमने देखा की इस बार के बिग बॉस सीजन 16 में कुछ चेहरे ऐसे भी हैं जो सालों से टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर या फिर यूं कहिए की गुमनाम थे और इन गुमनाम नामों में शामिल हैं टीना दत्ता, श्रीजिता, शालिन भनोट और साजिद खान।

इसके साथ ही आपको यह भी बात दें कि यूं तो हर सीजन में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स आते हैं जो या तो इतिहास रच के जाते हैं या तो अपनी बदसलूकी की वजह से निकाल दिए जाते हैं। लेकिन अगर बात करें इस सीजन में आए कंटेस्टेंट्स की तो ये भी बाकी सीजंस के कंटेस्टेंट्स से कम नहीं। इस बार बिग बॉस 16 के घर में कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो सकल से बेहद मासूम है और बातों से चासनी पर खेल की बात आए तो इनसे खतरनाक कोई नहीं।

तो आज हम बिग बॉस 16 के कुछ ऐसे ही कंटेस्टेंट्स की बात करेंगे जिन्होंने महज दो दिनों के एपिसोड में ही अपनी चालाकी और चतुर्ता का परिचय दे दिया है। तो आइए जानते हैं उन कंटेस्टेंट्स की, तो हमारी लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं बिग बॉस हाउस में आईं कंटेस्टेंट जो पेशे से पॉलिटीशियन, एक्ट्रेस और मॉडल भी हैं। ये कोई और नहीं बल्कि अर्चना गौतम। अर्चना गौतम ने बिग बॉस 16 प्रीमियर वाले दिन ही छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर अहलूवालिया से बेड और घर के कामों को लेकर झड़प हुई थी। उसी के अगले दिन भी काम शिफ्ट करने को लेकर उन्होंने निमृत कौर को भला बुरा कहा जिसपर उन्हें सभी घर वालों ने समझाया पर वो अपने बात पर अड़ी रहीं।

अब दूसरे कंटेस्टेंट की बात करें तो वो हैं नागिन फेम श्रीजिता जो चेहरे से तो काफी शांत स्वभाव की नजर आती हैं पर सच मानिए आने वाले एपिसोड्स में आप श्रीजिता को एक अलग रंग रूप में देखेंगे।

तीसरे नंबर पर आते हैं खुद को ऋतिक रोशन का जेरॉक्स समझने वाले गौतम सिंह विज ऐसे तो एक हसने खेलने और काफी शांत नेचर के इंसान हैं पर जब बात काम और गाने को लेकर आती है तब इनके अंदर का गुस्सा एयरिगेंस सब सामने आने लगते हैं



Anushka Rati

Anushka Rati

Next Story