TRENDING TAGS :
Bigg Boss 16: शुक्रवार का वार में सलमान खान ने ली सुंबुल और अंकित की क्लास, गौतम को भी लगाई फटकार
Bigg Boss 16: शुक्रवार का वार एपिसोड में, सलमान खान ने शो में न दिखने के लिए सुंबुल और अंकित को काफी ड्रामाटिकली समझाया।आइये जानते हैं दबंग खान ने किसकी क्लास ली।
Bigg Boss 16: शुक्रवार का वार एपिसोड में, सलमान खान ने शो में न दिखने के लिए सुंबुल और अंकित को काफी ड्रामाटिकली समझाया। शो में इस बार दबंग खान ने किसकी क्लास ली और किसकी जमकर तारीफ की इसके बारे में आइये जानते हैं।
सुंबुल और अंकित की लगी क्लास
सलमान खान द्वारा अभिनीत रियलिटी शो बड़े पैमाने पर दर्शकों को पसंद आ रहा है और टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर है। डेंगू से उबरकर एक्टर और होस्ट सलमान शुक्रवार का वार को होस्ट करने के लिए वापस आ गए हैं। एपिसोड़ में, सलमान ने घर में परफॉर्म न करने के लिए सुंबुल और अंकित को अपनी तरह से पाठ पढ़ाया। अंकित और सुंबुल को सलमान ने आगाह किया कि वो घर में कहीं नज़र ही नहीं आ रहे हैं। और शो में बहुत कम दिखाई दे रहे हैं।
सुंबुल को लगाई फटकार
गुस्से में सलमान ने सुंबुल को फटकार भी लगाई और पूछा कि उसने अब तक घर में क्या किया है। "तुमने इस घर में क्या किया है? यहाँ से बड़ी-बड़ी बातें करते हैं की मैं बड़ी मजबूत हूं। आप इस घर में दिखाई भी नहीं दें रहीं हैं। आप सुनते भी नहीं हैं। अपने माता-पिता को।" तब सलमान ने कहा कि वो सुंबुल को दिखाना चाहते हैं कि उन्हें शो में कितनी विजिबिलिटी मिलती है। वो उसे सोफे से उठने और वापस जाने के लिए कहता है। वो उसे कमरे से बाहर और फ्रेम से बाहर होने तक वापस जाने के लिए कहते है। फिर सलमान बोलते हैं, 'यह है कि आप कितनी दूर हैं।"
अंकित को समझाया
शो के दौरान सलमान खान ने उड़ारियाँ फेम फ़तेह यानि अंकित गुप्ता को समझाया कि वो शो में कहीं नज़र ही नहीं आ रहे। वो अपना गेम खेल ही नहीं रहे हैं। दरअसल जबसे अंकित शो में आये हैं तबसे वो या तो लेटे रहते हैं या चुप चाप ही नज़र आते हैं जिसकी वजह से शो में उनका योगदान काफी काम है।
गौतम की लगाई क्लास
सलमान गौतम से कहते हैं कि वो हमेशा दो ही तरह से दिखाई पड़े हैं एक तो सौंदर्या के साथ कोजी होते हुए और वोट मांगते हुए उन्हें केवल दो पदों पर देखा गया है। इसके बाद सलमान कहते हैं कि वो सही खेल रहे हैं लेकिन उन्हें फ्रंट फुट पर आना होगा। सलमान कहते हैं कि कोई भी मजबूत नहीं होता और ये प्यार नहीं होता। गौतम कहते हैं कि उनका प्यार सच्चा है। सलमान का कहना है कि उन्हें सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि महिलाएं इस मुद्दे से काफी जुड़ी हुई होती हैं। अंग्रेजी में बोलने पर सलमान ने सभी की खिंचाई की. वो टीना और शालिन और फिर सौंदर्या पर चुटकी लेते है।