×

Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: बिग-बॉस के घर में अब आएगा नया ट्विस्ट, शालिन और टीना को सुंबुल तौकीर ने कहा 'मुझसे दूर रहो'

Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट टीना दत्ता-शालिन भनोट को सुंबुल तौकीर कहती हैं, 'मुझसे दूर रहो'

Anushka Rati
Published on: 16 Oct 2022 10:27 AM IST
Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: बिग-बॉस के घर में अब आएगा नया ट्विस्ट, शालिन और टीना को सुंबुल तौकीर ने कहा मुझसे दूर रहो
X

Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar (image: social media)

Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: आपको बता दें कि बिग बॉस 16 के शुक्रवार का वार एपिसोड में जहां सलमान खान ने टीना दत्ता की सुंबुल के लिए बोली गई बात बताई। जिसके बाद शो में आए सुंबुल के पापा ने सुंबुल को अपनी आंखें खोलने के लिए बोला और साथ ही ये भी बताया कि जिन्हें वो अपना दोस्त मानती हैं जिनके लिए वो खड़ी होती हैं उन्होंने ने ही उनके बारे में गलत बाते बोलीं हैं उनके कैरेक्टर पर उंगली उठाई हैं।

वहीं सुंबुल के पापा के जाने के बाद सलमान खान भी उन्हें समझाते हैं और ये कहते हैं की आपके बारे में जो कुछ भी कहा गया है उसमे गलती आपकी भी हैं तो आज से आप खुद अपना गेम खेलेंगे अपनी सोच अपने आइडियाज और अपना स्टैंड खुद रखेंगी।

बता दें इसके बाद शालिन और टीना को सुंबुल से ये कहते हुए सुना गया कि उनका उसे चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। टीना रोती है और दावा करती है कि वह कांप रही है क्योंकि वह हमेशा उसके साथ खड़ी रही है।

वहीं सुंबुल का कहना है कि यह उसकी गलती है, इसके साथ ही शालिन इस बात का अनाउंसमेंट करते हैं कि उसने हमेशा सुंबुल का सम्मान किया है क्योंकि वह अपनी सीमा जानते हैं और उनका भी एक बेटा है जो 8 साल का है, इसलिए वह पिता के पर्सपेक्टिव को जानते हैं समझते हैं लेकिन उसने कभी भी सुंबुल के साथ एक रेखा को पार नहीं किया है। टीना इस बात से सहमत नहीं है कि वह अफेक्टेड है।

वहीं इनसब इंसीडेंट के बाद सुंबुल रोती है और बताती है कि यह उसकी गलती है और उन्हें उससे दूर रहने के लिए कहती है। टीना उसे सांत्वना देती है और सुंबुल कहती है कि अगर वह उसके पिता के कहने के बावजूद भी उनसे बात कर रही है, तो यह दिखाना चाहिए कि वे उसके लिए कितना मायने रखते हैं।

शालिन का दावा है कि लड़कों को दोषी ठहराया जाएगा और हर चीज के लिए हमला किया जाएगा। जहां निमृत कहती हैं कि टीना इस धारणा को फैलाती रही कि उनके बीच कुछ चल रहा है और शालिन से हर कंटेस्टेंट्स को शामिल न करने के लिए कहती है।

इसके अलावा साजिद बताते हैं कि सभी ने सुंबुल को इस बारे में चेतावनी देने की कोशिश की है कि शालिन के साथ उसका रिश्ता कैसा हो सकता है। जहां सलमान खान कॉल कनेक्ट करते हैं और सुंबुल से पूछते हैं कि उसने जस्टिफिकेशन क्यों देना शुरू किया और उससे पूछा कि क्या वह कुछ कहना चाहती है।

सुंबुल बताती है कि उसे समझ नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है। सलमान उसे कोई जस्टिफिकेशन नहीं देने के लिए कहते हैं और जो हुआ उससे आगे बढ़ने के लिए कहते हैं। हालांकि यह कहना आसान लगता है, यह करना होगा।

साथ ही सलमान सुंबुल को जरूरत पड़ने पर बड़ों से सलाह लेने के लिए कहते है। इसके बाद शो में रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अपकमिंग फिल्म 'थैंक गॉड' के प्रमोशन के लिए आते हैं और सभी कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत करने के बाद चले जाते हैं।

इसके बाद सलमान खान ने शालिन को घर में बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ की गई बदतमीजी और बिग बॉस के घर में उनका ट्रीटमेंट करने आए डॉक्टर का इंसल्ट करने के लिए उन्हें फटकार लगाते हैं। बता दें कि सलमान ने शालिन को उनके एक हफ्ते में किए गए उनके बिहेवियर के लिए डांट लगाते हैं। जहां शालिन बताते हैं कि वह ओवरवेहल्ड है और वो इसके लिए माफी मांगते हैं।




Anushka Rati

Anushka Rati

Next Story