TRENDING TAGS :
Bigg Boss 17: बीमार हैं अंकिता लोखंडे! जाना चाहती हैं घर, क्या प्रेग्नेंसी है वजह
Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच अक्सर झगड़े देखने को मिल रहे हैं। इस बीच अंकिता ने घर से बाहर जाने का फैसला लिया है।
Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' में आए दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा देखने को मिलता रहता है, लेकिन घर में अगर किसी के बीच सबसे ज्यादा झगड़ा होता है, तो वो हैं अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन। जी हां...ये कपल घर में जमकर झगड़ा करता नजर आता है, जिसके लिए कई बार सलमान खान भी विक्की जैन को समझा चुके हैं, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं हुआ। अब इन झगड़ों के बीच अंकिता लोखंडे ने घर जाने का मन बना लिया है, लेकिन क्या इसकी वजह विक्की जैन संग उनका झगड़ा है या फिर उनकी प्रेग्नेंसी? आइए जानते हैं।
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन के बीच फिर हुई बहस
जैसा कि हमने पहले के भी कई एपिसोड में भी देखा है कि अंकिता लोखंडे कई बार अपने पित विक्की जैन से अटेंशन की मांग कर चुकी हैं और हाल ही के एपिसोड में भी उन्होंने एक बार फिर अपने पति से इसी चीज की मांग की। अंकिता ने कहा- ''कैसे तुम हर किसी को अपना टाइम देते हो, लेकिन जब मेरी बारी आती है, तो मुझे अटेंशन के लिए लड़ना पड़ता है।'' इस पर विक्की जैन सीधा-सीधा यह कहकर नाकार देते हैं कि वह मैंटली इसके लिए तैयार नहीं हैं।''
घर जाना जाती हैं अंकिता लोखंडे
विक्की जैन अंकिता लोखंडे से कहते हैं- ''जब भी मुझे को डिफैंड करना होता है, तुम मौजूद नहीं होती हो।'' इसके बाद विक्की खानजादी का उदाहरण देते हैं, जिसके बाद अंकिता इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं- ''मैं ठीक महसूस नहीं कर रही हूं। मैं अंदर से महसूस कर सकती हूं कि मैं ठीक नहीं हूं। मैं बीमार हूं। मुझे पीरियड्स नहीं आए हैं। मैं घर जाना चाहती हूं। मेरा ब्लड टेस्ट हुआ प्रेग्नेंसी के लिए कल भी टेस्ट हुआ और आज भी, उन्होंने यूरीन टेस्ट भी किया। मेरा इमोशन्स ऊपर नीचे हो रहे हैं। मैं उस चीज से गुजर रही हूं, जिसे मैं एक्सप्लेन नहीं कर सकती हूं। मैं कंफ्यूज हूं और मैं इसके लिए तुम्हें ब्लेम नहीं कर रही।'' अंकिता की बातें सुन विक्की अपने मुद्दों को फिर सुलझाने की कोशिश करते हैं।
क्या वाकई प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे
पिछले एपिसोड में अंकिता लोखंडे ने रिंकू जी से भी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की थी। अंकिता ने कहा था कि उन्हें खट्टा खान के मन करता है और वह हर समय आचार तलाश करती रहती हैं, जिस पर रिंकू जी ने कहा था कि शायद वह प्रेग्नेंट हैं। वहीं, अब विक्की से बात करते हुए भी अंकिता ने बताया कि उनके पीरियड्स मिस हैं और उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया है। ऐसे में अगर अंकिता वाकई प्रेग्नेंट होती हैं, तो देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह घर छोड़कर जाएंगी या फिर अपना गेम खेलेंगी।