×

Vicky Jain : जल्द ही इस रियालिटी शो में नजर आ सकते हैं विक्की जैन, देखें यहां

Vicky Jain : शो के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले विक्की की लॉटरी लग गई है अब वह एक रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकी को बिग बॉस ओट 3 के लिए अप्रोच किया गया है जिसमें वह बताओ कंटेस्टेंट्स शो में पार्टिसिपेट करेंगे

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 30 Jan 2024 12:17 PM IST
Bigg Boss 17 contestant Vicky Jain
X

Bigg Boss 17 contestant Vicky Jain (Photos - Social Media)

Vicky Jain : सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस 17 इन दोनों मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। एक के बाद एक लगातार कुछ ना कुछ नया अपडेट सामने आ रहा है जो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर इस विवादित शो को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बिग बॉस 17 इन दिनों मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि इस बार के शो को मुनव्वर फारूक की ने जीता है। वही आपका कंटेंस्टेंट्स सो के बाहर अपनी दुनिया में वापस जा रहे हैं यहां से लौटते समय उनके चेहरे से मालूम पड़ रहा है कि वह इस शो को छोड़कर जाने के दौरान कितने ज्यादा दुखी थे इस सीजन में विक्की जैन की पापुलैरिटी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई यह सफर उनका बेहद ही खूबसूरत और शानदार रहा इसी कड़ी में उन्हें एक बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगा है जी हां शो के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले विक्की की लॉटरी लग गई है अब वह एक रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकी को बिग बॉस ओट 3 के लिए अप्रोच किया गया है जिसमें वह बताओ कंटेस्टेंट्स शो में पार्टिसिपेट करेंगे>

अंकिता नहीं होगी साथ

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार वह अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे के साथ नहीं बल्कि अकेले ही सोम एंट्री करने वाले हैं फिलहाल मार्क्स की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है बता दे कि बिग बॉस ओट के पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल थी जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था वहीं दूसरे सीजन को सलमान खान ने जिसे एल्विस यादव ने जीता था.

लड़ते दिखे कपल

बता दे कि बिग बॉस 17 के हाउस में अंकित और विक्की को अक्सर लड़ाई झगड़ा करते हुए देखा गया लेकिन घर से बाहर यह कपल एक दूसरे पर जमकर प्यार बरसता है हाल ही में विक्की ने इंस्टाग्राम पर अंकित के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया जहां वह अंकिता को चीयर अप करते हुए दिख रहे हैं



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story