TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bigg Boss 17 Contestants Net Worth: इन कंटेस्टेंट्स की नेट वर्थ सुन उड़ जाएंगे आपके होश

Bigg Boss 17 Contestants Net Worth: आज यहां हम आपको 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट्स की टोटल नेट वर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 21 Oct 2023 1:27 PM IST
Bigg Boss 17
X

Bigg Boss 17 Contestants Net Worth (Image Credit: Social media)

Bigg Boss 17 Contestants Net Worth: कलर्स टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' शुरू हो चुका है। शो में पहले दिन से खूब धूम-धमाका देखने को मिल रही है और इस बार की थीम भी बेहद खास है, जो शो को काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग बना रही है। इस बार शो में कई जाने-माने चेहरों ने पार्टिसिपेट किया है, जिनमें अंकिता लोखंडे, ईशा मालवीय और ऐश्वर्या शर्मा जैसे स्टार्स शामिल हैं। ऐसे में फैंस भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं। तो आइए आज हम आपको यहां 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

#1 अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे अपने फेमस शो 'पवित्र रिश्ता' के लिए जानी-जाती हैं। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है। अंकिता टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा मांग वाली एक्ट्रेस में से एक हैं। बता दें कि अंकिता की टोटल नेट वर्थ 25 करोड़ रुपए है।


#2 विक्की जैन

अंकिता लोखंडे ने 'बिग बॉस 17' में अपने पति के साथ एंट्री की है। अंकिता के पति एक बिजनेसमैन है। विक्की जैन फिलहाल महावीर इंस्पायर ग्रुप में प्रबंध निदेशक के पद पर हैं, जो कोयला व्यापार, वॉशरी संचालन, लॉजिस्टिक्स, बिजली उत्पादन, हीरे और रियल एस्टेट जैसे कई क्षेत्रों में कार्यरत है। विक्की जैन की टोटल नेट वर्थ 100 करोड़ रुपए है।


#3 मुनव्वर फारूकी

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने 'लॉक अप' का पहला सीजन जीता था। इस शो के बाद से मुनव्वर लगातार सुर्खियों में बने हुए थे और अब 'बिग बॉस 17' में एंट्री के बाद एक बार फिर से वह छा गए हैं। मुनव्वर की टोटल नेट वर्थ 2 करोड़ रुपए है।


#4 रिंकू धवन

रिंकू धवन 'ये वादा रहा', 'गुप्ता ब्रदर्स', 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से रिंकू धवन को किसी भी शो में नहीं देखा गया है। इनकी टोटल नेट वर्थ 10 करोड़ रुपए है।


#5 नील भट्ट

नील भट्ट ने साल 2008 में शो "अर्सलान" से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और साल 2018 में उन्होंने 'रूप - मर्द का नया स्वरूप' में रणवीर सिंह वाघेला की भूमिका निभाई थी। हालांकि, उन्हें पहचान स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' से मिली थी, जिसमें उन्होंने डीसीपी विराट चव्हाण की भूमिका निभाई थी। नील भट्ट की टोटल नेट वर्थ 8 करोड़ रुपए है।


#6 ऐश्वर्या शर्मा

'बिग बॉस 17' में ऐश्वर्या ने अपने पति नील भट्ट के साथ एंट्री की है। बता दें कि नील और ऐश्वर्या की मुलाकात 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर हुई थी। देखते ही देखते दोनों को प्यार हो गया और बाद में दोनों ने शादी कर ली थी। नील की तरह ही ऐश्वर्या भी कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। वहीं, हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा ने रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी हिस्सा लिया था। ऐश्वर्या की टोटल नेट वर्थ 4 करोड़ रुपए है।


#7 अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय

अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय को शो उडारियां से फेम मिला था। इस शो के दौरान ही दोनों को प्यार हुआ था और दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय की टोटल नेट वर्थ की बात करें, तो ईशा मालवीय की नेट वर्थ 7 करोड़ और अभिषेक कुमार की नेट वर्थ 3 करोड़ रुपए है।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story