×

Bigg Boss 17 फेम तहलका के साथ हुआ हादसा, बुरी तरह हुए जख्मी

Tehelka Hand Burnt: बिग बॉस 17 का हिस्सा बन देश भर में नाम कमा चुके तहलका अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं, वहीं अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, दरअसल उनका हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया है|

Shivani Tiwari
Published on: 6 July 2024 4:06 PM IST
Tehelka Hand Burnt
X

Tehelka Hand Burnt (Photo- Social Media)

Click the Play button to listen to article

Bigg Boss 17 Fame Tehelka Prank: बिग बॉस 17 फेम तहलका उर्फ सनी आर्या को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन उनके फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। जी हां! दरअसल तहलका भाई एक हादसे का शिकार हो गए हैं, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। बिग बॉस 17 का हिस्सा बन देश भर में नाम कमा चुके तहलका अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं, वहीं अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, दरअसल उनका हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया है, आइए बताते हैं कि उनका हाथ कैसे जला और अब उनकी हालत कैसी है।

बुरी तरह जल गया तहलका का हाथ (Tehelka Hand Burnt)

बिग बॉस 17 में नजर आए तहलका भाई को आप सभी जानते होंगे, वह एक बेहद ही पॉपुलर यूट्यूबर हैं, उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। तहलका जब से बिग बॉस का हिस्सा बनें हैं, तब से वह अक्सर ही सुर्खियों में बनें रहते हैं, वहीं अब वह एक ऐसी वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं, जिसे सुन उनके फैंस परेशान हो सकते हैं। दरअसल तहलका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके साथ एक घटना होते दिख रही है।


दरअसल तहलका ने एक नई कार खरीदी है, जिसका जश्न वे अपने परिवार के साथ मना रहे थे, जश्न के दौरान ही तहलका ने गैस वाले गुब्बारे में आग लगा दी और एक गुब्बारा उनके हाथ में ही फट गया, जिसकी वजह से उनका हाथ बुरी तरह से घायल हो गया है। वीडियो में उनके हाथ ही झलक भी देखने को मिल रही है। तहलका के साथ जैसे ही यह घटना हुई, उन्हें आनन फानन में हॉस्टिपल के जाया गया और उनके हाथों की ड्रेसिंग की गई।

अब कैसी है तहलका की हालत (Tehelka Bhai Health Update)

तहलका के साथ हुए इस हादसे का वीडियो जैसे ही सामने आया है, उनके फैंस के बीच हल्ला मच गई, सब उनके ठीक होने की दुआएं करने लगें। वहीं तहलका की हेल्थ को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुतबिक यूट्यूबर अब ठीक हैं, उनके हाथ में पट्टी बंधी हुईं हैं, लेकिन उन्होंने खुद बताया कि वह पहले से काफी अच्छा महसूस कर रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story