TRENDING TAGS :
Bigg Boss 17: अंकिता-विक्की को लेकर ईशा मालवीय ने किया बड़ा खुलासा
Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' अपने गुजरते दिनों के साथ काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। इस बीच शो में ईशा मालवीय ने विक्की-अंकिता को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच किसी न किसी बात को लेकर बहस देखने को मिलती है। कभी कोई घर में हो रही चीजों को लेकर लड़ाई करता है, तो कभी कोई अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोरता है। अब इस बीच ईशा मालवीय ने विक्की और अंकिता को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जो काफी हैरान करने वाला है। दरअसल, पिछले एपिसोड में ईशा को मन्नारा चोपड़ा और सना रईस खान के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था। इस दौरान ईशा ने विक्की को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
ईशा ने किया अंकिता-विक्की के रिश्ते का खुलासा
दरअसल, ईशा ने मन्नारा और सना से बातचीत के दौरान कहा- ''विक्की भाई और मेरे बीच बहस चल रही थी, तो मैंने उनसे पूछा था कि किस्मत पर कौन भरोसा करता है। तो उन्होंने कहा था कि वो किस्मत पर भरोसा नहीं करते। तो मैंने उनसे पूछा अंकिता दी से मिलना क्या था? क्या आप बचपन से श्योर थे कि आप अंकिता लोखंडे से शादी करेंगे। तो उन्होंने कहा ये किस्मत नहीं है। ये मेरा इंवेस्टमेंट है। मैं ये सुनकर शॉक्ड हो गई थी। विक्की भाई ने मुझसे कहा था कि वो मुंबई आए और उन्होंने कुछ दोस्त बनाए और वो दोस्त अंकिता के भी दोस्त थे। इस तरह हम मिले, डेट किया और फिर शादी की। तो विक्की भाई ऐसे दोस्त बनाए जो उनके और अंकिता दी के म्यूचुअल फ्रेंड थे।''
विक्की की इंवेस्टमेंट हैं अंकिता लोखंडे
ईशा की बात सुनने के बाद मन्नारा ने कहा- ''तो विक्की भाई सेलिब्रिटी पार्टनर ढूंढ़ रहे थे।'' फिर ईशा ने कहा- ''उन्होंने सेम चीज ओरी के साथ भी की। वो ओरी का पूरा नाम तक नहीं जानते थे, लेकिन उन्होंने उसे इंफ्लूएंस करने की पूरी कोशिश की। ताकि वो सेफ प्ले कर सके अगर ओरी घर में रुकता तो। हर कोई उनके लिए इंवेस्टमेंट है।''
जिग्ना वोरा ने भी की थी अंकिता-विक्की के रिश्ते पर बात
बता दें कि इससे पहले शो से बाहर आने के बाद जिग्ना वोरा ने भी अंकिता-विक्की के झगड़े के बारे में भी बात की थी। जिग्ना ने कहा था- ''शुरुआत में मुझे लगता था कि उनके पास इमोशनल सपोर्ट है, लेकिन बाद में उन्हें देखने के बाद मैं खुश थी कि मैं अकेले घर में गई। उन्हें कई तरह की दिक्कतें हैं। एक कपल के तौर पर उनके लिए वहां रहना काफी मुश्किल है। विक्की पूरे घर में सबको समझाते हैं गेम कैसे खेलें, लेकिन वह अंकिता पर ध्यान नहीं देते। मैंने कई बार विक्की से कहा है कि उन्हें अंकिता के साथ समय बिताना चाहिए, लेकिन वह पूरी तरह अपने गेम में घुस चुके हैं।''