×

Bigg Boss 17: इस हफ्ते नहीं होगा एलिमिनेशन, ये है खास वजह

Bigg Boss 17: वीकेंड का वॉर भी करीब आ चुका है, ऐसे में दर्शकों की टेंशन बढ़ चुकी है कि इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से कौन से खिलाड़ी को घर से बेघर होना पड़ेगा, क्योंकि इस हफ्ते घर के बेहद ही मजबूत खिलाड़ी नॉमिनेट हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 22 Dec 2023 9:10 PM IST
Bigg Boss 17
X

Bigg Boss 17 (Photo- Social Media)

Bigg Boss 17: टेलीविजन का सबसे चर्चित रियलिटी शो "बिग बॉस 17" का क्रेज दर्शकों के बीच जबरदस्त छाया हुआ है। इस हफ्ते घर में बहुत से ड्रामे देखने को मिले, जहां आयशा खान की एंट्री से मुनव्वर को गहरा सदमा लगा, वहीं अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा के बीच तगड़ी बहस देखने को मिली। इसी बीच अब वीकेंड का वॉर भी करीब आ चुका है, ऐसे में दर्शकों की टेंशन बढ़ चुकी है कि इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से कौन से खिलाड़ी को घर से बेघर होना पड़ेगा, क्योंकि इस हफ्ते घर के बेहद ही मजबूत खिलाड़ी नॉमिनेट हैं।

इस कंटेस्टेंट को मिले सबसे कम वोट

इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क के आधार पर घर से बेघर होने के लिए जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं उनके नाम अंकिता लोखंडे, अनुराग डोभाल, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट हैं। ये चारों ही खिलाड़ी घर में टिके रहने के लिए अपना पूरा दम लगा रहें हैं, लेकिन अब इन चारों में किसी एक खिलाड़ी का सफर इस हफ्ते बिग बॉस के घर से खत्म हो जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो अनुराग डोभाल को सबसे अधिक वोट मिले हैं, उसके बाद अंकिता लोखंडे को, फिर ऐश्वर्या शर्मा को और सबसे कम वोट नील भट्ट की झोली में आए हैं, ऐसे में कयास लग रहें हैं कि नील भट्ट इस हफ्ते एलिमिनेट हो सकते हैं।

ऐश्वर्या शर्मा का टूट जायेगा दिल

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट दोनों ने बतौर कपल बिग बॉस के घर में एंट्री की है, ऐसे में यदि नील इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होंगे तो ऐश्वर्या का दिल टूट जायेगा, वह कमजोर भी पढ़ सकती हैं। सिर्फ ऐश्वर्या ही नहीं, बल्कि नील के फैंस के लिए भी यह खबर किसी झटके से कम नहीं होगी। फिलहाल अब ये तो वीकेंड के वॉर पर ही पता चलेगा कि यह हफ्ता बिग बॉस के किस कंटेस्टेंट के लिए आखिरी साबित होगा।

नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को मिल सकता है क्रिसमस का तोहफा

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस हफ्ते ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अंकिता लोखंडे और अनुराग पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है और इन चारों में सबसे कम वोट नील भट्ट को मिला है तो ऐसे में नील के घर से बेघर होने के चांसेज ज्यादा हैं, लेकिन दूसरी तरफ यह भी बात सामने आ रही है कि मेकर्स दर्शकों को क्रिसमस का तोहफा भी दे सकते हैं, जी हां! ऐसा भी हो सकता है कि क्रिसमस के मौके पर इस हफ्ते एलिमिनेशन हो ही ना। फिलहाल अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता। हालांकि एक बात तो तय है कि ये वीकेंड का वॉर बेहद खास होने जा रहा है, क्योंकि इस हफ्ते अब्दु रोज़िक और रवीना टंडन समेत कुछ सितारे बिग बॉस के घर पहुंच, जमकर धमाल मचाने वाले हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story