×

Bigg Boss 17 जीतने वाले को मिलेगा कितना पैसा? कैसी होगी इस सीजन की ट्रॉफी, यहां जानें सबकुछ

Bigg Boss 17 Prize Money: 'बिग बॉस 17' का फिनाले अब बस कुछ दिन दूर है। आइए आज हम आपको बताते हैं इस सीजन के विनर को ट्रॉफी के साथ-साथ कितनी मोटी रकम मिलने वाली है?

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 20 Jan 2024 10:04 AM
Bigg Boss 17 जीतने वाले को मिलेगा कितना पैसा? कैसी होगी इस सीजन की ट्रॉफी, यहां जानें सबकुछ
X

Bigg Boss 17 Prize Money: 28 फरवरी 2024 को 'बिग बॉस 17' का फिनाले होने वाला है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स के बीच तगड़ी टक्करार देखने को मिल रही है। वहीं, फैंस भी यह जानने के लिए काफी एक्साइडेट हैं कि इस सीजन का विनर कौन होगा? और इस सीजन के विनर को ट्रॉफी के साथ-साथ और क्या-क्या मिलेगा? तो आइए आज यहां हम आपको 'बिग बॉस 17' की प्राइज मनी (Bigg Boss 17 Prize Money), ट्रॉफी और ग्रैंड फिनाले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

'बिग बॉस 17' जीतने वाले को मिलेगी कितना रकम?

इस वक्त 'बिग बॉस 17' के फिनाले में 8 कंटेस्टेंट्स लड़ रहे हैं, जिनमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारुकी, आयशा खान, ईशा मालवीय, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुणमहाशेट्टी हैं। इनमें से आयशा खान और ईशा मालवीय का वीकेंड का वार में एविक्शन हो जाएगा और आखिर में कोई एक 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी अपने हाथ में उठाएगा, लेकिन ट्रॉफी के साथ-साथ जीतने वाले को 30-40 लाख (Bigg Boss 17 Prize Money) रुपए भी मिलने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते साल के विनर एमसी स्टैन 31.8 लाख रुपए अपने घर लेकर गए थे और इस सीजन में ये रकम बढ़कर 40 लाख तक हो सकती है।


कैसी होगी 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी? (Bigg Boss 17 Trophy)

फिलहाल, 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी कैसी होगी इसकी कोई जानकारी या कोई फोटो सामने आया है। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस के विजेता को ट्रॉफी और पैसे के साथ इस सीजन में कार भी मिलने वाली है। विजेता को ह्यूनडई की क्रेटा एसयूवी मिलने वाली है। हाल ही में एपिसोड में इसकी अनाउंसमेंट की गई थी। क्रेटा का नया मॉडल 16 जनवरी को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है। ये नया मॉडल ही बिग बॉस के विनर को मिलने वाला है।

कब होगा 'बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले?

बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी 2024 को होगा। शो का आखिरी एपिसोड संडे को कलर्स चैनल पर आएगा। शो का फिनाले एपिसोड रात को 9 बजे ऑनएयर होगा। आप इसे जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं। शो के टॉप कंटेस्टेंट्स की बात करें, तो इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी हैं। बता दें कि शो में समर्थ जुरैल, जिग्ना वोरा, सना रईस खान, औरा, नील भट्ट, रिंकू धवन, ऐश्वर्या शर्मा, खानजादी, सनी आर्या जैसे स्टार्स भी नजर आए थे, लेकिन ये शो से बाहर हो गए हैं। वहीं बहुत जल्द आयशा खान और ईशा मालवीय भी शो से बाहर होने वाले हैं।

Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!