×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bigg Boss 17: इस कंटेस्टेंट ने किया घरवालों की नाक में दम, बिग बॉस ने दी आखिरी वार्निंग

Bigg Boss 17: "बिग बॉस" की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है।

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 18 Oct 2023 1:28 PM IST
Bigg Boss 17: इस कंटेस्टेंट ने किया घरवालों की नाक में दम, बिग बॉस ने दी आखिरी वार्निंग
X

Bigg Boss 17 (Photo- Social Media)

Bigg Boss 17: "बिग बॉस" की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। पहले ही दिन से घर में इतना तूफान मचा हुआ है कि उसे देख सबका यही कहना है कि "बिग बॉस" का ये सीजन अबतक का सबसे जबरदस्त सीजन होने वाला है। इस बार शो में जितने भी कंटेस्टेंट्स आएं हैं, कोई भी किसी से कम नहीं नजर आ रहा है, यहां तक की दूसरे ही दिन घर में एक कंटेस्टेंट को आखिरी वार्निंग भी मिल चुकी हैं। जी हां!! तो आइए आपको बताते हैं कि कौन है वो कंटेस्टेंट, जिसे बिग बॉस ने दूसरे ही दिन जोरदार फटकार लगा दी।

इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने दी चेतावनी

"बिग बॉस" को शुरू हुए अभी महज दो ही दिन हुए हैं और अभी से ही इसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज क्रिएट कर लिया है। जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स लगातार ट्रेंडिंग में बने हुए हैं, वहीं दूसरी ओर घर का पूरा माहौल कुछ लोगों की वजह से पहले ही दिन से गरम बना हुआ है। कुछ कंटेस्टेंट्स ने पहले ही दिन से अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है, और उन्हीं में से एक अभिषेक कुमार हैं। अभिषेक कुमार ने पहले ही दिन से लोगों से पंगा लेना शुरू कर दिया, वहीं दूसरे दिन तो उन्होंने हद ही हर दी। उन्होंने अपना ऐसा प्रचंड रूप दिखाया कि घरवाले शॉक्ड रह गए।



दरअसल दूसरे दिन अभिषेक कुमार बेमतलब का अरुण श्रीकांत और सनी आर्या संग हाथापाई करने पर उतारू हो गए, सिर्फ यही नहीं अभिषेक इतने एग्रेसन में थे कि उन्होंने अपनी बॉडी से अरुण को धक्का भी मारा। जब इनके बीच लड़ाई काफी आगे तक बढ़ गई, तो बिग बॉस को खुद आकर इनकी लड़ाई में कूदना पड़ा। इसी दौरान बिग बॉस ने अभिषेक कुमार को फटकार लगाते हुए उन्हें वार्निंग भी दे डाली।

बिग बॉस ने अभिषेक को फटकार लगाते हुए कही ये बात

बिग बॉस ने अभिषेक को फटकार लगाते हुए कहा, "जबसे अभिषेक घर में आए हैं, तभी से किसी न किसी से लड़ने का बहाना ढूंढते हैं और फिर उसे उकसाते हैं। मैं अभिषेक को पहली वार्निंग दे रहा हूं कि आप अपने गुस्से पे काबू रखें।" बिग बॉस की इस वार्निंग के बाद घर के कुछ लोग भी अभिषेक को उनके गुस्से पर काबू रखने के लिए कहते हैं, जिसके बाद अभिषेक जाकर अरुण से माफी मांगते हैं।




अभिषेक हुए नॉमिनेट

बताते चलें कि अभिषेक कुमार पहले हफ्ते ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं। अभिषेक के साथ ही मनारा चोपड़ा और नवीद सोल भी नॉमिनेट हुए हैं।




\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story