×

Bigg Boss 17: करण जौहर से भिड़ा ये कंटेस्टेंट, फिल्ममेकर का पारा हुआ हाई

Bigg Boss 17: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है।

Shivani Tiwari
Published on: 1 Dec 2023 4:54 PM IST
Bigg Boss 17
X

Bigg Boss 17 (Photo- Social Media)

Bigg Boss 17: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। इन दिनों शो में कई जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहें हैं और आने वाले समय में मेकर्स कई धमाकेदार ट्विस्ट लाने की प्लानिंग भी कर रहें हैं। जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया था कि इस हफ्ते वीकेंड के वॉर की कमान सलमान खान नहीं बल्कि उनकी जगह करण जौहर संभालने वाले हैं, ऐसे में अब वीकेंड के वॉर का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक कंटेस्टेंट करण जौहर से बुरी तरह भिड़ गया।

बिग बॉस का नया प्रोमो आया सामने

इस हफ्ते फिल्ममेकर करण जौहर घरवालों की क्लास लगाने वाले हैं। शो का नया प्रोमो भी सामने आ चुका है, जिसमें वह बारी-बारी कर सभी खिलाड़ियों पर बरसते दिख रहें हैं। इस हफ्ते कोई एक या दो खिलाड़ी नहीं, बल्कि कई खिलाड़ी करण जौहर के कटघरे में खड़े होंगे। अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा की तो करण जौहर ने पूरा गेम प्लान की घरवालों के सामने खोलकर रख दिया। वहीं अब एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस का ये सदस्य करण जौहर से ही पंगा लेते नजर आ रहा है, आइए आपको आगे बताते हैं कि वह खिलाड़ी कौन है, जिसने करण जौहर से ही पंगा ले लिया।


करण जौहर से भिड़े अभिषेक सिंह

अभिषेक सिंह जब से घर में आएं हैं, उन्होंने अपना बेहद ही एग्रेसिव वाला रूप दिखाया है। जब भी उनकी किसी के साथ गंदी बहस होती है तो वह अपना आपा खो बैठते हैं और गुस्से में पूरे लाल हो जाते हैं। फिलहाल बिग बॉस के नए प्रोमो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि अभिषेक कैमरे के सामने अपना माइक उतार कर फेंक देते हैं और फिर गुस्से में जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगते हैं, वहीं बाकी घरवाले अभिषेक को शांत करते दिख रहें हैं। इसके बाद जब करण आते हैं तो वह अभिषेक को फटकार लगाते हुए कह रहे हैं, आपने घर में हर बार लाइन क्रॉस की है, किस तरह आपकी रिएक्शन थी, वह नॉर्मल रिएक्शन नहीं थी।' करण की ये बात सुन अभिषेक कहते हैं कि, 'सर आप बात कहा से कहां लेकर जा रहें हैं।' अभिषेक सिंह की ये बात सुन करण जौहर का पारा हाई हो जाता है और वे भिषेक को डांट लगाते हुए कहते हैं, "मैं कहां से कहां ले जा रहा हूं। आपका क्या अधिकार है कि आप मुझे बताओगे कि मैं कब बात करूं और कब चुप हो जाऊं।"

अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा की भी क्लास लेंगे करण जौहर

करण जौहर अभिषेक कुमार को फटकार लगाते नजर आ रहें हैं, हालांकि अब तक यह नहीं पता चला है कि आखिरकार अभिषेक को इतना गुस्सा किस बात पर आया था। वहीं साथ ही अपने रीडर्स को बता दें कि करण जौहर अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा की भी घरवालों के सामने बुरी तरह क्लास लगाने वाले हैं। वीकेंड के वॉर के एपिसोड का दर्शक बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं, क्योंकि खबरें हैं कि तहलका भाई घर से एविक्ट हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं हुआ है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story