TRENDING TAGS :
Bigg Boss 17: सलमान खान नहीं, अब से ये स्टार्स होस्ट करेंगे 'बिग बॉस'
Bigg Boss 17: "बिग बॉस 17" के घर के अंदर तो धमाल मचा ही हुआ और साथ ही लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स भी देखने को मिल ही रहें हैं, वहीं अब मेकर्स ने शो के होस्ट को लेकर भी फेर बदल कर दी है।
Bigg Boss 17 (Photo- Social Media)
Bigg Boss 17: "बिग बॉस 17" के घर के अंदर तो धमाल मचा ही हुआ और साथ ही लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स भी देखने को मिल ही रहें हैं, वहीं अब मेकर्स ने शो के होस्ट को लेकर भी फेर बदल कर दी है। जी हां! दरअसल अब से सलमान खान नहीं, बल्कि बॉलीवुड के ये दो सितारे शो को होस्ट करने वाले हैं, जिसका खुलासा कर दिया गया है। आइए आपको बताते हैं कि वो दो सितारे कौन हैं, जो अब सलमान खान की गद्दी संभालेंगे।
क्या सलमान खान ने बिग बॉस को कहा बाय-बाय?
कलर्स चैनल पर आने वाला रियलिटी शो "बिग बॉस" सबसे ज्यादा यदि पॉपुलर है तो वह खास तौर पर सलमान खान की होस्टिंग की वजह से। जी हां!! दर्शकों को सबसे ज्यादा मजा वीकेंड के वॉर पर ही आता है, क्योंकि इस दिन सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लगाते हैं। लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि सलमान खान शो को होस्ट नहीं करेंगे, बल्कि होस्ट की गद्दी बॉलीवुड के दो अन्य सितारों को सौंप दी गई है। हालांकि अब जाकर सच सामने आ चुका है कि आखिरकार क्या सच में ऐसा होने वाला है? तो आइए आपकी टेंशन को थोड़ा कम कर देते हैं।
"बिग बॉस" का नया प्रोमो आया सामने
कलर्स चैनल के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर "बिग बॉस" का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें शो के नए होस्ट को लेकर खुलासा किया गया है। नए प्रोमो के मुताबिक सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे, तो फैंस को परेशान होने की जरूरत नहीं है, लेकिन ट्विस्ट ये है कि सलमान खान के साथ ही उनके भाई सोहेल और अरबाज खान भी बिग बॉस को होस्ट करेंगे। अब ऐसे में आप कन्फ्यूज हो गए होंगे, कि ये कैसे हो सकता है, तो बता दें कि दरअसल सलमान खान शुक्रवार और शनिवार कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे, जबकि सोहेल और अरबाज खान रविवार को कंटेस्टेंट को रोस्ट करेंगे। यानी कि अब तीन दिन लगातार दर्शकों को दोगुना मजा मिलने वाला है।
आज का एपिसोड होगा बेहद खास
बिग बॉस का शनिवार का एपिसोड बेहद खास होने जा रहा है, क्योंकि आज जहां किसी एक सदस्य को घर से बेघर होना पड़ेगा, वहीं वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की वजह से घर में तूफान भी मचने वाला है। दूसरी ओर सलमान खान के साथ ही आज सोहेल खान और अरबाज खान भी स्टेज शेयर करने वाले हैं, ऐसे में आज के एपिसोड में फुल धमाल होने जा रहा है।