TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18: मुनव्वर फारूखी बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट को कर रहें सपोर्ट, खुद बताया नाम
Bigg Boss 18 Latest Update: आइए आपको भी बताते हैं कि मुनव्वर इस सीजन किसे बिग बॉस की ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते हैं।
Bigg Boss 18 Latest Update: जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीत चुके अभिनेता मुनव्वर फारूखी की चर्चाएं कम होने का नाम नहीं लेती, जी हां! मुनव्वर फारूखी अपने अंदाज के चलते किसी ना किसी कारणवश आए दिन हेडलाइंस में अपनी जगह बना ही लेते हैं। इसी बीच अब फिर एक बार मुनव्वर फारूखी की चर्चा तेज हो गई है, दरअसल उन्होंने खुलासा किया है कि वे बिग बॉस 18 में किस कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहें हैं। मुनव्वर फारूखी ने खुद इसका खुलासा किया है, आइए फिर आपको भी बताते हैं कि मुनव्वर इस सीजन किसे बिग बॉस की ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते हैं।
मुनव्वर फारूखी का फेवरेट बिग बॉस कंटेस्टेंट (Munawar Faruqui Favourite Bigg Boss Contestant)
मुनव्वर फारूखी इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे, लेकिन कुछ दिनों पहले ही मुनव्वर फारूखी की सीरीज का शूट रैपअप हुआ। वहीं इसी बीच मुनव्वर फारूखी ने बिग बॉस पर अपना ओपिनियन दिया है, जो वायरल हो गया है। दरअसल मुनव्वर ने अपने फैंस के साथ हाल ही में सवाल जवाब सेशन रखा, इस दौरान एक फैन ने मुनव्वर से पूछा कि बिग बॉस के घर में उनका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है, मुनव्वर फारूखी ने जवाब में जो कहा, वह सुर्खियों में आ गया है।
मुनव्वर ने अपने फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरा फेवरेट सलमान खान हैं, और उनके बाद Least Favourite कास्टिंग टीम। मतलब कि मुनव्वर ने साफ तौर पर नहीं बताया है कि वे बिग बॉस में इस बार किसे सपोर्ट कर रहें हैं। उनका ये जवाब सुन फैंस भी हंस पड़े हैं। मुनव्वर फारूखी का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स जमकर रिएक्ट भी कर रहें हैं।
फर्स्ट कॉपी वेब सीरीज में नजर आएंगे मुनव्वर फारूखी (Munawar Faruqui Debut Web Series)
कॉमेडियन मुनव्वर फारूखी भी बिग बॉस जैसे रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं, उन्हें अपने सीजन में खूब नफरतों का सामना करना पड़ा था, लेकिन फिर भी फैंस के प्यार की वजह से मुनव्वर फारूखी बिग बॉस 17 के विनर बन गए थे। फिलहाल अब मुनव्वर फारूखी अपना एक्टिंग डेब्यू करने को तैयार हैं, जी हां! वे First Copy वेब सीरीज में नजर आएंगे, जिसमें आशी सिंह और क्रिस्टल डिसूजा भी मुख्य किरदारों में हैं। सीरीज अगले साल नेटफ्लिक्स पर आयेगी।