TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 फेम Avinash Mishra की माँ ने Eisha Singh को बहू बनाने से किया इंकार देखें इंटरव्यू
Bigg Boss 18 Avinash Mishra Mother Interview: बिग बॉस 18 अविनाश मिश्रा की माँ ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो ईशा सिंह और अविनाश के रिश्ते के बारे में क्या सोचती हैं
Bigg Boss 18 Avinash Mishra Mother: बिग बॉस 18 में सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट में से एक अविनाश मिश्रा जिनकी मम्मी हालहि में फैमिली वीक के समय बिग बॉस 18 के घर के अंदर गई थी। सिर्फ अविनाश मिश्रा की ही नहीं अपितु ईशा सिंह की भी माँ बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का हिस्सा बनी थी। तो वहीं अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच इस समय बिग बॉस 18 में क्या हो रहा है किसी से छुपा हुआ नहीं है। अविनाश मिश्रा ने कई बार ईशा सिंह से अपने दिल की बात कहने की कोशिश की है। लेकिन ईशा सिंह ने हमेशा ही अविनाश मिश्रा को अपना दोस्त बताया है। तो वहीं जब अविनाश मिश्री की मम्मी बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से बाहर आई तो उनसे पूछा गया कि क्या वो ईशा सिंह को अपनी बहु के रूप में देखती हैं जिसपर अविनाश मिश्रा की मम्मी ने अब जाकर रिएक्शन दिया है।
बिग बॉस 18 अविनाश मिश्रा की माँ ने ईशा सिंह के बारे में कहा (Bigg Boss 18 Avinash Mishra Mother Talks About Eisha Avinash Relationship)-
अविनाश मिश्रा की मम्मी जब बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का हिस्सा नहीं बनी थी। तब उन्होंने अपने द्वारा दिए हुए एक इंटरव्यू में कहा कि ईशा सिंह अविनाश मिश्रा का इस्तेमाल कर रही हैं। तो वहीं जब अविनाश मिश्रा की माँ Bigg Boss 18 से बाहर आई तब उनका इंटरव्यू लिया गया। जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या वो ईशा सिंह को अपनी बहू के रूप में देखती हैं। जिसपर अविनाश की माँ ने कहा कि नहीं वो ईशा को अपनी बहु के रूप में नहीं देखती हैं। और अविनाश अभी शादी थोड़ी कर रहा है, वो दोनों एक अच्छे दोस्त हैं। जिसपर इंटरव्यूर ने पूछा की अगर इनका रिश्ता आगे बढ़ा तो जिसपर अविनाश मिश्रा की मम्मी लगातार एक ही चीज कहती हुई नजर आई की शादी का रिेश्ता बहुत बड़ा होता है। और अविनाश सोच समझकर फैसला लेगा। जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का रिश्ता आगे बढ़ेगा या Bigg Boss 18 के बाद खत्म हो जाएगा। ये तो आने वाले समय पर ही पता चलेगा क्योंकि बिग बॉस में पहले भी बहुत से रिश्ते बन चुके हैं और बाहर जाते ही खत्म हो गए हैं। बहुत कम ही ऐसे रिश्ते हैं जो शादी के मुकाम तक पहुँचे हैं।