TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 से Avinash Mishra कितने लाख रूपए लेकर होंगे बाहर जाने नेटवर्थ और फीस
Bigg Boss 18 Avinash Mishra Net Worth & Fees: अविनाश मिश्रा बिग बॉस 18 के सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं चलिए जानते हैं अविनाश मिश्रा की फीस और नेटवर्थ
Bigg Boss 18 Avinash Mishra Net Worth: बिग बॉस 18 में जब अविनाश मिश्रा आएं उस दिन से ही उन्होंने जिस तरह से अपने गेम को खेला उसको देखकर ऐसा लगने लगा था कि अविनाश मिश्रा बिग बॉस 18 के फिनाले तक जरूर जाएंगे। उन्होंने बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की शुरूआत में अपना रिश्ता ईशा सिंह से बनाया था और बिग बॉस 18 के अंत तक इन दोनों का रिश्ता उसी तरह से कायम रहा है। अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना के रिश्ते पर लगातार सवाल उठाए गए हैं लेकिन इन सबके बावजूद भी अविनाश मिश्रा ने हमेशा कहा है कि वो विवियन डीसेना को अपना भाई मानते हैं। शायद अविनाश मिश्रा के गेम प्लैन ने उनको आज बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के फिनाले तक पहुँचा दिया है। चलिए जानते हैं अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के नेटवर्थ और बिग बॉस 18 फीस के बारे में
बिग बॉस 18 अविनाश मिश्रा कितने अमीर हैं (Avinash Mishra Net Worth In Rupees)-
अविनाश मिश्रा बिग बॉस 18 के ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो शुरूआत से लेकर अबतक बिग बॉस के गेम को काफी बेहतरीन तरीके से खेल रहे हैं। यदि बिग बॉस 18 में किसी ने गेम को इंट्रस्टिंग बनाया तो वो Avinash Mishra ही रहे हैं। इनके ऊपर कई सारे आरोप लगे। लेकिन इन सबके बावजूद भी उन्होंने सारे आरोपों को किनारे करते हुए अपने गेम पर फोकस किया और उन्होंने Bigg Boss 18 के गेम को ध्यान में रखते हुए अपने सबसे अच्छे दोस्त विवियन डीसेना को भी नॉमिनेट किया था। अब Avinash Mishra बिग बॉस 18 के फिनाले में पहुँच चुके हैं यहि नहीं अविनाश मिश्रा टॉप-5 कंटेस्टेंट के लिस्ट में भी शामिल है।
अविनाश मिश्रा का जन्म 9 दिसंबर 1995 (Avinash Mishra Date Of Birth) में हुआ था। आज वो बिग बॉस के घर में अपना 29वॉ जन्मदिन मना रहे हैं। पटना, बिहार में जन्मे Avinash Mishra आज बिग बॉस जैसे रियलटी शो का हिस्सा बनने के बाद घर-घर में पहचानें जाने लगे हैं। अविनाश मिश्रा ने अपने करियर की शुरूआत 2017 में सेठ जी टीवी सीरियल से की थी। जिसके बाद उन्होंने रूकने का नाम नहीं लिया। और एक के बाद एक कई सारे टीवी सीरियल में नजर आई हैं।
अविनाश मिश्रा ने एक्टिंग, मॉडलिंग और विज्ञापन के दम पर अच्छी-खासी कमाई कर ली है। यदि हम अविनाश मिश्रा के नेटवर्थ की बात करें तो 29 साल के अविनाश मिश्रा की कुल संपत्ति 5-6 करोड़ रूपए (Avinash Mishra Net Worth In Rupees) के करीब है। जोकि इतने कम में उन्होंने खुद के दम पर हासिल की है। आने वाले समय में अविनाश मिश्रा की संपत्ति में बढ़ोत्तरी होते हुए नजर आ सकती है।
अविनाश मिश्रा बिग बॉस 18 फीस (Avinash Mishra Bigg Boss 18 Fees)-
अविनाश मिश्रा के यदि बिग बॉस 18 की जर्नी की बात करें तो अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस 18 में कुल 15 हफ्ते गुजारे हैं। तो वहीं रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस 18 के लिए अविनाश मिश्रा ने हर हफ्ते का 1.5 लाख रूपए (Avinash Mishra Bigg Boss 18 Salary) तक चार्ज किया है। अविनाश मिश्रा के फीस को ध्यान में रखते हुए कह सकते हैं कि अविनाश मिश्रा Bigg Boss 18 से 20 लाख रूपए से ज्यादा बाहर लेकर जाने वाले हैं।