TRENDING TAGS :
Chahat Pandey Boyfriend: बिग बॉस 18 फेम चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड कौन है? हो गया खुलासा
Bigg Boss 18 Chahat Pandey Boyfriend: बिग बॉस 18 चाहत पांडे किस व्यक्ति को कर रही हैं डेट उसके बारे में अब जाकर सोशल मीडिया पर हुआ खुलासा
Bigg Boss 18 Chahat Pandey Boyfriend: बिग बॉस 18 में यदि फेमस कंटेस्टेंट का नाम लिया जाएगा, तो उसमें चाहत पांडे का नाम जरूर शामिल होगा। यही नहीं चाहत पांडे की माँ जब वो फैमिली वीक के समय घर में आई तो उन्होंने जिस तरह से अविनाश मिश्रा और रजत दलाल की क्लास लगाई और वहीं ईशा सिंह के बारे में बोला उसके बाद वो भी सुर्खियों में छाई हुई हैं। चाहत पांडे को लेकर अविनाश मिश्रा ने जो बोला था, उसपर चाहत की माँ ने बोला की हमारी बेटी का ना कोई बॉयफ्रेंड बाहर है ना कभी होगा हम जिससे कहेंगे वो उससे शादी करेगी। लेकिन अब जाकर Chahat Pandey के बॉयफ्रेंड को लेकर एक शॉकिंग खुलासा हुआ है।
बिग बॉस 18 चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड कौन हैं (Who is Bigg Boss 18 Chahat Pandey Boyfriend)-
चाहत पांडे (Chahat Pandey) जबसे बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का हिस्सा बनी हैं। उनके जीवन के कई सारे ऐसे पहलू सामने आ रहे हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। चाहत पांडे ना केवल एक एक्ट्रेस ही हैं अपितु वो आम आदमी पार्टी की लीडर भी हैं। चाहत पांडे (Chahat Pandey Bigg Boss 18) जबसे बिग बॉस में आई उनको हमेशा इंडियन ड्रेस में ही देखा गया है। वो बहुत कम ही वेस्टन ड्रेस में नजर आती हैं। लेकिन बाहर सोशल मीडिया पर उनके कई सारे ऐसे पुराने वीडियो और फोटोज वायरल हुए जिसमें उन्होंने वेस्टन ड्रेस कैरी किया हुआ था।
तो वहीं चाहत पांडे की माँ ने जब अविनाश मिश्रा के सामने कहा की उनकी बेटी का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है नाहि घर में और नाहि घर के बाहर कभी होगा उनका कोई बॉयफ्रेंड, वो जिससे कहेंगी उनकी बेटी उससे शादी कर लेगी। जिसके बाद अब इंडिया फोरम के एक रिपोर्ट के अनुसार चाहत पांडे चाहत पांडे के शो नथ से जुड़े एक सूत्र ने .ये खुलासा किया है कि चाहत पांडे को नथ के सेट पर कई सारे उपहार मिलते थे। लेकिन अक्सर चाहत पांडे ये बोल देती थी ये गिफ्ट उनको उनके फैंस ने दिया है। उन्होंने कहा कि हमें संदेह हुआ लेकिन हमने कभी सवाल नहीं किया।
रिपोट् के अनुसार Chahat Pandey एक ऐसे व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में हैं, जोकि उनके कास्ट का नहीं है। और उनकी माँ उस व्यक्ति को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है। यही नहीं Bigg Boss 18 में आने से पहले चाहत पांडे ने एक पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें चाहत पांडे ने उस शख्स से अपनी माँ की मुलाकात कराई लेकिन चाहत पांडे की माँ ने उसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया। वो चाहती हैं कि चाहत पांडे उनकी जाति के लड़के से विवाह करें जबकि वो एक गुजराती लड़का है।
हम इस खबर की पुष्टि नहीं करते हैं क्योंकि चाहत पांडे ने हमेशा यही कहा है कि वो सिंगल हैं ये आर्टिकल इंडिया फोरम की ताजा रिपोर्ट के आधार पर बनाई गई है। न्यूजट्रैक इसके वास्तविक होने का किसी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है।