×

Bigg Boss 18 फेम Chahat Pandey की माँ ने दिया बिग बॉस के मेकर्स को खुली चुनौती देखें वीडियो

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Mother Video: बिग बॉस 18 चाहत पांडे की माँ ने दिया बिग बॉस के मेकर्स को उनके बॉयफ्रेंड को लेकर खुली चुनौती

Shikha Tiwari
Published on: 6 Jan 2025 10:19 AM IST
Bigg Boss 18 Chahat Pandey Mother Interview
X

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Mother Open Challenge To Bigg Boss Makers 

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Mother: बिग बॉस 18 फेम चाहत पांडे इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। जिसके पीछे की वजह बनी हुई हैं उनकी पर्सनल लाइफ जोकि फैमिली वीक में उनकी माँ के आने की वजह से और ज्यादा चर्चा का विषय बन चुकी हैं। Bigg Boss 18 में चाहत पांडे की माँ फैमिली वीक के दौरान आई थी उन्होंने अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और ईशा सिंह पर टिप्पणी की यही नहीं अविनाश मिश्रा से कह दिया कि मेरी बेटी का ना अंदर कोई बॉयफ्रेंड नाहि बाहर कोई बॉयफ्रेंड हैं। मैं जिससे कहूँगी भले ही वो लगड़ा हो या लूला वो उससे शादी कर लेगी। जिसके बाद Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar पर सलमान खान ने चाहत पांडे के सीरियल के सेट से एक वीडियो दिखाया है जिसमें चाहत पांडे (Chahat Pandey) के पास एक केक रखा हुआ है और वो 5 साल का एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं। लेकिन चाहत पांडे ने साफ इंकार कर दिया है कि वो उनका नहीं है। तो वहीं अब चाहत पांडे की माँ ने बिग बॉस खुली चुनौती दी है।

बिग बॉस 18 चाहत पांडे की माँ ने बिग बॉस मेकर्स को दी चुनौती (Bigg Boss 18 Chahat Pandey Mother Open Challenge To Bigg Boss)-

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) वीकेंट के वॉर पर सलमान खान (Salman Khan) ने जब चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को लेकर एक वीडियो शेयर किया तो वहीं चाहत पांडे (Chahat Pandey) ने साफ मना कर दिया उन्होंने कहा कि ये केक उनके सेट पर एक को-स्टार का है। बस उन्होंने इसके साथ फोटो क्लिक करा ली है, जिसपर अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) कहते है कि चाहत झूठ मत बोल सेट पर सबको पता है। लेकिन चाहत पांडे लगातार इंकार करती हुई नजर आई।

तो वहीं इन सबके बाद अब चाहत पांडे (Chahat Pandey) की माँ ने एक इंटरव्यू में बिग बॉस के मेकर्स को खुली चुनौती है और कहा है कि उनकी बेटी का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। यदि बिग बॉस के मेकर्स चाहत के बॉयफ्रेंड का नाम या उसकी फोटो ढूंढ कर लाते हैं तो वो बिग बॉस को 21 लाख प्राइज मनी कैस में दे देंगी। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।

तो वहीं चाहत पांडे की पर्सलन लाइफ को इस तरह से बिग बॉस के मेकर्स को एक्सपोज करने के लिए उनके फैंस और कुछ सेलेब्स ने गलत ठहराया है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story