TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 से बाहर हुई Chahat Pandey मुंबई से लेकर दुबई तक में घर, जाने फीस और नेटवर्थ
Chahat Pandey Bigg Boss 18 Fees: बिग बॉस 18 से एविक्ट हुई चाहत पांडे जानिए एक हफ्ते का कितने रूपए चार्ज किया है चाहत पांडे ने
Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 में फिनाले से एक हफ्ते पहले ही घर में दो एविक्शन हुआ है। जिसमें पहला एविक्शन श्रुतिका अर्जुन का था जिनको घर में आई जनता ने लाइव वोटिंग के दौरान एविक्ट कर दिया। तो वहीं दूसरा एविक्शन वीकेंट के वॉर पर हुआ है। जिसमें दर्शकों के वोटिंग पोल के आधार पर एविक्शन तय किया गया। तो वहीं चाहत पांडे और रजत दलाल नॉमिनेटेड थे। जिसमें से रजत दलाल (Rajat Dalal) को सबसे ज्यादा वोट मिले और चाहत पांडे (Chahat Pandey) एविक्ट हो गई। चाहत पांडे के लिए बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी से भरा हुआ रहा है। चलिए जानते हैं चाहत पांडे की कुल नेटवर्थ और बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लिए उन्होंने कितना चार्ज किया।
बिग बॉस 18 चाहत पांडे नेटवर्थ (Bigg Boss 18 Chahat Pandey Net Worth)-
चाहत पांडे ने 2016 में अपने करियर की शुरूआत दूरदर्शन टीवी सीरियल (Chahat Pandey Seriels) पवित्र बंधन से किया। इसके अलावा राधा-कृष्णा, द्वारिकाधीश, तेनालीरामा जैसे कई सारे सीरियल में काम किया है। अल्लाद्दीन नाम तो सुना होगा जिसमें उनका नाम प्रिंसेज महर का किरदार निभाया था। इसके अलावा जी टीवी के शो हमारी बहु सिल्क में नजर आई थी। इसके अलावा चाहत पांडे आम आदमी पार्टी (Chahat Pandey Aam Aadmi Party Leader) की टिकट पर मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं। लेकिन वह चुनाव हार गई थी। Chahat Pandey अपनी सादगी की वजह से जानी जाती हैं। जिसके बाद वो भारत के सबसे फेमस रियलटी शो बिग बॉस 18 (Chahat Pandey Bigg Boss 18) का हिस्सा बनी हैं।
चाहत पांडे एक लग्जरी लाइफ जीती हैं। उनके पास मुंबई में खुद का एक आलीशान घर है जिसकी कीमत 3 करोड़ रूपए के करीब है। तो वहीं मध्य प्रदेश में भी उनका एक घर है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रूपए के करीब है। इसके अलावा रिपोर्ट्स कि मानें तो चाहत पांडे ने दुबई में भी खुद का घर खरीदा हुआ है। यदि चाहत पांडे के फीस की बात करें तो वो टीवी सीरियल के हर एक एपिसोड के 10 लाख रूपए (Chahat Pandey Fees) तक चार्ज करती हैं। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चाहत पांडे की कुल नेटवर्थ 30 करोड़ रूपए (Chahat Pandey Net Worth In Rupees) के करीब है।
चाहत पांडे बिग बॉस 18 फीस (Chahat Pandey Bigg Boss 18 Fees)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में आने के बाद चाहत पांडे और भी ज्यादा फेमस हो गई हैं। तो वहीं हालहि में फैमिली वीक में चाहत पांडे की माँ भावना पांडे ने जिस तरह से ये कमेंट किया था कि चाहत पांडे का ना कोई बाहर बॉयफ्रेंड ना कभी होगा वो जिससे कहेंगी वो उससे शादी करेगी। उसके बाद चाहत पांडे की पर्सनल लाइफ और उनके बॉयफ्रेंड का नाम और फोटोज काफी कंट्रोवर्सी में रही है। तो वहीं वीकेंट के वॉर पर सलमान खान ने भी चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड का जिक्र किया था। यदि हम चाहत पांडे के बिग बॉस 18 की फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चाहत पांडे ने प्रति सप्ताह का 1 से 2 लाख(Chahat Pandey Bigg Boss 18 Salary) के बीच चार्ज किया है। अभी चाहत पांडे के बिग बॉस 18 के फीस को लेकर किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी नहीं प्राप्त है।