×

Bigg Boss 18 Chahat Pandey के रिव्यूमर्ड बॉयफ्रेंड मानस शाह ने कहा गुस्सा आ रहा है देखें वीडियो

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Rumored Boyfriend: बिग बॉस 18 चाहत पांडे के रिव्यूमर्ड बॉयफ्रेंड ने मीडिया को दिया इंटरव्यू कहा- मुझे गुस्सा आ रहा है

Shikha Tiwari
Published on: 9 Jan 2025 6:03 PM IST
Bigg Boss 18 Chahat Pandey Boyfriend
X

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Rumored Boyfriend Manas Shah Interview (Image- Credit- Social Media)

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Boyfriend: बिग बॉस 18 में चाहत पांडे के रिव्यूमर्ड बॉयफ्रेंड मानस शाह ने अब जाकर मीडिया में वायरल हो रही उनकी और चाहत पांडे की फोटो और वीडियोज पर एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। मानश शाह ने चाहत पांडे और उनके रिश्ते को जिस तरह से मीडिया में दिखाया जा रहा है। उसपर भी बात की है, मानस शाह वहीं एक्टर हैं जिनका नाम बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) वीकेंट के वॉर पर सलमान खान ने लिया था। चाहत पांडे के गुजराती बॉयफ्रेंड जिनकी तस्वीर कमाल आर खान ने भी अपने ट्वीटर पर चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड के रूप में शेयर किया था। अब मानस शाह ने चाहत के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर इंटव्यू में बात की है।

बिग बॉस 18 चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड ने कहा (Bigg Boss 18 Chahat Pandey Rumored Boyfriend Manas Shah Interview)-

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में हो या फिर सोशल मीडिया पर हर तरफ चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा हो रही हैं। तो वहीं कुछ समय पहले से चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड के रूप में गुजराती एक्टर मानस शाह का नाम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यहीं नहीं अब जाकर मानस शाह ने चाहत पांडे के साथ अपना नाम जुड़ने पर ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है। जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मानस शाह से जब पूछा गया कि उनको कैसा लग रहा है चाहत पांडे का रिव्यूमर्ड बॉयफ्रेंड होने पर, जिसपर मानस शाह ने कहा कि-मुझे गुस्सा आ रहा है, मीडिया से कहना चाहता हूँ कि मुझे मोस्ट इंटेलिजेंट बॉयफ्रेंड, स्मार्ट बॉयफ्रेंड, शातिर दिमाग वाले बॉयफ्रेंड का टैग दे दो। मुझे 5-6 साल पहले ही सोच लिया था कि वो बिग बॉस जाने वाली है। इसलिए मैने प्राइवसी रखा है। मुझे हँसी आ रही है। एक फोटो जो किसी ने डाला, डांस वाला वीडियो जोभि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो सिर्फ शूट का हिस्सा है। बाकी कुछ नहीं है। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।

चाहत पांडे की माँ ने कहा था कि यदि कोई चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड की फोटो उनके सामने लेकर आएगा तो वो उसको 21 लाख रूपए देंगी। अब जिस मानस शाह को लोग चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड बता रहे थे। उन्होंने खुद ही ये बता दिया है कि वो चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड (Chahat Pandey Boyfriend) नहीं है। जोभि न्यूज आ रही है सब फेक है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story