×

Bigg Boss 18 फेम Chahat Pandey ने बाहर आते ही Salman Khan के बारे में कह दी इतनी बड़ी बात

Chahat Pandey On Salman Khan: बिग बॉस 18 से निकलने के बाद बदले चाहत पांडे सुर सलमान खान के बारे में कह दी इतनी बड़ी बात

Shikha Tiwari
Published on: 16 Jan 2025 2:00 AM (Updated on: 16 Jan 2025 2:00 AM)
Bigg Boss 18 Chahat Pandey
X

Bigg Boss 18 Chahat Pandey On Salman Khan (Image- Credit- Social Media)

Bigg Boss 18 Chahat Pandey: बिग बॉस 18 में चाहत पांडे फिनाले वीक के करीब पहुँचकर एविक्ट हो चुकी हैं। चाहत पांडे के एविक्शन से दर्शक काफी ज्यादा नाराज भी हुए थे। उनका मानना था कि चाहत पांडे ईशा सिंह, शिल्पा शिरोडकर की अपेक्षा ज्यादा डिजर्विंग कंटेस्टेंट थी जोकि फिनाले में पहुँचे लेकिन उनका एविक्शन हो गया। और Bigg Boss 18 से चाहत पांडे 14वें हफ्ते ही बाहर हो गई। तो वहीं Bigg Boss 18 से बाहर निकलते ही चाहत पांडे (Chahat Pandey) ने कई सारे इंटरव्यू दिए हैं। जिसमें उन्होंने घरवालों के साथ ही साथ शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के बारे में भी जिक्र किया है।

बिग बॉस 18 चाहत पांडे ने सलमान खान के बारे में कहा ( Bigg Boss 18 Chahat Pandey Said About Salman Khan)-

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में जब चाहत पांडे की माँ फैमिली वीक में गई थी। तब उन्होंने अविनाश मिश्रा से कहा था कि उनकी बेटी का ना कोई बाहर बॉयफ्रेंड हैं नाहि कभी होगा। वो जिससे कहेंगी चाहत पांडे उसी से विवाह करेंगी। तो वहीं इसके बाद वीकेंट के वॉर पर सलमान खान ने चाहता पांडे के माँ द्वारा की गई बातों और दिए गए इंटरव्यू पर बात किया था। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर चाहत पांडे का स्विमिंग पूल वाला वीडियो वायरल होने पर भी जिक्र किया था कि आप स्विमिंग पूल में जाएगी तो ऐसे कपड़े थोड़ी पहनेंगी और इसके अलावा स्विमिंग पूल में चाहत पांडे के साथ जो लड़का नजर आ रहा था। उसपर भी जिक्र किया था।

जिसपर चाहत पांडे ने बाहर आने के बाद बात की है। कहा कि वो पूल वाले वीडियो में मेरा भाई है वो छोटा-सा साहस भाई के साथ मेरे वीडियो हैं और हम पूरी फैमिली गए थे। वो तबका वीडियो है। लेकिन सलमान सर जो बोल देते है वो पत्थर की लकीर हो जाता है। लोग सीरियस ले लेते हैं। तो मेरी बस ये रिक्वेस्ट है कि पूरी जाँच पड़ताल करके पता लगाके वीडियो की वीडियो में कौन था। मेरा भाई था ये अगर सर बोलदेते आपके भाई के साथ थी। या पता लगा लेते और वो इस तरह से बात नही बोलते तो शायद लोग ये नहीं सोचते





Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story