TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 से बाहर आते ही चाहत पांडे ने अविनाश और ईशा के रिश्ते की खोली पोल देखें वीडियो
Bigg Boss 18 Chahat Pandey: बिग बॉस 18 से चाहत पांडे का एविक्शन हो चुका है, बिग बॉस से निकलते ही चाहत पांडे ने अविनाश और ईशा के रिश्ते की सच्चाई बताई
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इस सप्ताह फिनाले वीक चल रहा है। इस हफ्ते 19 जनवरी 2025 को बिग बॉस 18 का फिनाले हैं। जिसमें पता चल जाएगा कि Bigg Boss 18 का विनर कौन-सा कंटेस्टेंट बनने वाला है। जब बिग बॉस की शुरूआत हुई थी, उस समय बिग बॉस 18 में 18 कंटेस्टेंट आए थे। बाद में 5 कंटेस्टेंट बतौर वाइल्ड कार्ड आएं, जो एक-एक करके निकल गए। तो वहीं इस वीक रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन नॉमिनेट थी। जिसमें श्रुतिका अर्जुन का मिड वीक एविक्शन हो गया। तो वहीं चाहत पांडे का Bigg Boss 18 वीकेंट के वॉर पर एविक्शन हुआ है। घर से बाहर निकलते ही चाहत पांडे ने घरवालों के बारे में बात की है। जिसमें ईशा और अविनाश मिश्रा के रिश्ते के बारे में भी उन्होंने बताया है।
बिग बॉस 18 चाहत पांडे ने ईशा और अविनाश मिश्रा के रिश्ते के बारे में बताई सच्चाई (Bigg Boss 18 Chahat Pandey Interview)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से चाहत पांडे का एविक्शन हो चुका है। चाहत पांडे ने कहा कि वो 14 वीक तक रही हैं, 15 हफ्तों में बहुत बड़ी बात है। एविक्शन के बाद चाहत पांडे ने बिग बॉस के अन्य कंटेस्टे के बारे में बात की है। उन्होंने रजत दलाल के बारे में कहा कि रजत दलाल पहले खुद रूलाते हैं। बाद में वो आँसू पोछने आते हैं, जब उनसे कुछ इंग्लिश में बोलो तो कहते हैं कि ये क्या है,वो क्या है, उनको समझ में सब आता है। तो वहीं चाहत पांडे ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बारे में कहा कि ईशा ने अविनाश मिश्रा को नौकर बनाकर रखा है। वो ईशा के कपड़े प्रेस करता है, नाश्ता लाता है बर्तन धुलता है। ईशा का कुद का कोई गेम नहीं हैं। अविनाश मिश्रा के बिना ईशा का कोई वजूद नहीं है। मुझे बुरा लग रहा है मेरी जगह ईशा सिंह को होना चाहिए था।
करणवीर के बारे में बोला कि उन्होंने मेरे आँसू को नकली बोला, एक्टिंग कर रही है बताया, जोकि मुझे बुरा लगा। कहीं ना कहीं हद से ज्यादा इमोशनल होना अच्छा नहीं होता है।
बिग बॉस 18 का विनर कौन है (Bigg Boss 18 Winner)-
चाहत पांडे से जब Bigg Boss 18 के विनर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूँ की करणवीर मेहरा और चुम दरांग में कोई एक जीते।